"हैकेथॉन मेरे लिए भी सीखने का एक अवसर है और मैं इसका बड़ी उत्‍सुकता से इंतजार करता हूं"
"21वीं सदी का भारत 'जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान' के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है"
"आज हम समय के ऐसे नए मोड़ पर खड़े हैं, जहां हमारा हर प्रयास अगले हजार वर्षों के भारत की नींव को मजबूत करेगा"
"दुनिया को यह विश्‍वास है कि भारत में उसे वैश्विक चुनौतियों का किफायती, गुणवत्तायुक्‍त, टिकाऊ और मापनीय समाधान मिलेगा"
"वर्तमान समय की विशिष्टता को समझें, क्योंकि अनेक कारक एक साथ आ गए हैं"
"हमारे चंद्रयान मिशन ने दुनिया की उम्मीदों को कई गुना बढ़ा दिया है"
"स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन के माध्यम से देश की युवा शक्ति विकसित भारत के लिए समाधान रूपी अमृत उपलब्‍ध करा रही है"

Friends,

वाकई, आप सभी से बात करके बहुत मुझे अच्छा लगा। मुझे खुशी है कि देश की नौजवान पीढ़ी, देश के सामने मौजूदा चुनौतियों के Solutions देने के लिए दिन-रात एक कर रही है। पहले जो हैकाथॉन्स हुए, उनसे मिले सॉल्यूशन्स बहुत कारगर रहे हैं। हैकॉथॉन्स में शामिल कितने ही Students ने अपने स्टार्ट अप्स भी शुरू किए हैं। ये स्टार्ट अप्स, ये Solutions, सरकार और समाज, दोनों की ही मदद कर रहे हैं। ये आज इस हैकाथॉन में शामिल हुई टीमों, हजारों Students के लिए भी बहुत बड़ी प्रेरणा है।

साथियों,

21वीं सदी का भारत आज जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान के मंत्र पर आगे बढ़ रहा है। कुछ हो ही नहीं सकता, ये बदल ही नहीं सकता, इस सोच से अब हर भारतीय बाहर निकला है। इसी नई सोच के चलते, बीते 10 वर्षों में भारत 10वें नंबर से 5वें नंबर की इकोनॉमी बना है। आज भारत के UPI का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। कोरोना के महासंकट के दौरान भारत ने मेड इन इंडिया वैक्सीन बनाई। भारत ने अपने नागरिकों को मुफ्त में वैक्सीन की प्रक्रिया भी पूरी करी और दुनिया के दर्जनों देशों को वैक्सीन पहुंचाई।

साथियों,

आज यहां young innovators और अलग-अलग domains के professionals मौजूद हैं। आप सभी समय का महत्व समझते हैं, तय समय में लक्ष्यों तक पहुंचने का मतलब समझते हैं। आज हम समय के एक ऐसे मोड़ पर हैं, जहां हमारा हर प्रयास, अगले एक हजार साल के भारत की नींव को मजबूत करेगा। आप इस unique time को समझें। ये समय unique इसलिए है, क्योंकि कई factors एक साथ आए हैं। आज भारत, विश्व के सबसे युवा देशों में से एक है। आज भारत में विश्व का सबसे बड़ा टैलेंट Pool है। आज भारत में एक स्थिर और मजबूत सरकार है। आज भारत की अर्थव्यवस्था, रिकॉर्ड तेजी से आगे बढ़ रही है। आज भारत में साइंस और टेक्नोलॉजी पर अभूतपूर्व बल दिया जा रहा है।

साथियों,

ये वो समय है जब टेक्नॉलॉजी हमारी लाइफ का एक बहुत बड़ा पार्ट बन चुकी है। हम सबके जीवन में टेक्नोलॉजी का जो प्रभाव आज है, वो अतीत में कभी नहीं रहा। स्थिति ये है कि एक टेक्नॉलॉजी के साथ हम पूरी तरह सहज भी नहीं हो सके, तब तक उसका एक Upgraded Version आ जाता है। इसलिए आप जैसे यंग इनोवेटर्स का रोल बहुत ही important है।

साथियों,

आज़ादी का अमृतकाल यानि आने वाले 25 साल देश के साथ ही आपकी लाइफ को भी ये समय एक तरफ 2047 की यात्रा और दूसरी तरफ आपके जीवन के महत्वपूर्ण वर्षों की यात्रा, दोनों-दोनों साथ-साथ हैं। भारत को विकसित बनाने के लिए, हम सभी को मिलकर काम करना है। और इसमें आप सभी का सबसे बड़ा लक्ष्य होना चाहिए- भारत की आत्मनिर्भरता। हमारा भारत आत्मनिर्भर कैसे बनें? आपका लक्ष्य होना चाहिए कि भारत को कोई भी टेक्नॉलॉजी इंपोर्ट न करनी पड़े, किसी भी टेक्नॉलॉजी के लिए दूसरों पर निर्भर रहना ना पड़े। अब जैसे डिफेंस सेक्टर है। आज भारत, डिफेंस टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भरता के लिए काम कर रहा है। लेकिन अभी भी डिफेंस टेक्नॉलॉजी से जुड़ी कई ऐसी चीज़ें हैं, जिनको हमें इंपोर्ट करना पड़ता है। इसी तरह, अपनी मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए हमें सेमीकंडक्टर और चिप टेक्नोलॉजी में भी आत्मनिर्भर बनना होगा। क्वांटम टेक्नॉलॉजी और हाइड्रोजन एनर्जी जैसे सेक्टर्स को लेकर भी भारत की aspirations बहुत High हैं। सरकार, ऐसे सभी सेक्टर्स पर विशेष फोकस कर रही है, 21वीं सदी का आधुनिक इकोसिस्टम बना रही है। लेकिन इसकी सफलता आप युवाओं की सफलता पर निर्भर करती है।

साथियों,

आज पूरी दुनिया की नज़रें आप जैसे यंग माइंड्स पर टिकी हैं। दुनिया को विश्वास है कि भारत में उसे global challenges का low-cost, quality, sustainable और scalable solutions मिलेगा। हमारे चंद्रयान मिशन ने विश्व की उम्मीदों को कई गुणा बढ़ा दिया है। आपको इन उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए, अलग-अलग सेक्टर्स में नई टेक्नोलॉजी को इनोवेट करना है। आपको देश की आधुनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी दिशा तय करनी है।

साथियों,

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का लक्ष्य, देश की समस्याओं का समाधान और समाधान से रोजगार का निर्माण, एक ऐसे चेन को चला रहा है। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन से देश की युवाशक्ति, विकसित भारत के लिए समाधान का अमृत निकाल रही है। मुझे आप सभी पर, देश की युवाशक्ति पर, अटूट भरोसा है। आप कोई भी समस्या देखें, कोई भी समाधान ढूंढें, कोई भी इनोवेशन करें, आपको विकसित भारत का संकल्प, आत्मनिर्भर भारत का संकल्प, इसे हमेशा याद रखना है। आप जो भी करें, वो बेस्ट हो। आपको ऐसा काम करना है कि दुनिया आपको फॉलो करे। एक बार फिर आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं !

बहुत-बहुत धन्यवाद !

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s Space Sector: A Transformational Year Ahead in 2025

Media Coverage

India’s Space Sector: A Transformational Year Ahead in 2025
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 24 दिसंबर 2024
December 24, 2024

Citizens appreciate PM Modi’s Vision of Transforming India