प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज जापान के प्रधानमंत्री महामहिम शिंजो आबे के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।
दोनों नेताओं ने महामारी कोविड-19 के कारण उत्पन्न वैश्विक स्वास्थ्य और आर्थिक चुनौतियों पर चर्चा की। उन्होंने इस संकट से निपटने के लिए अपने-अपने देश में उठाए गए कदमों के बारे में भी चर्चा की।
दोनों नेताओं ने संकट की इस घड़ी में अपने-अपने देश में मौजूद एक-दूसरे के नागरिकों को प्रदान की गई सहायता और सुविधा के लिए सराहना व्यक्त कीऔर इस तरह के समन्वय को जारी रखने पर सहमति प्रकट की।
दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति प्रकट की कि भारत-जापान साझेदारी दुनिया को इस महामारी से उत्पन्न चुनौतियों का समाधान तलाशने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
Had fruitful discussion with my friend, Japanese PM @abeshinzo about the COVID-19 pandemic . The 🇮🇳🇯🇵 Special Strategic & Global Partnership can help develop new technologies and solutions for the post-COVID world - for our peoples, for the Indo-Pacific region, and for the world.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 10, 2020