प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन में हाल ही में सपन्न हुए चुनाव में जीत के लिए वहां के प्रधानमंत्री श्री बोरिस जॉनसन को टेलीफोन पर बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने श्री जॉनसन को बधाई देते हुए कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में उनका फिर से चुना जाना वहां के लोगों का उनमें और उनकी कंजर्वेटिव पार्टी के प्रति भरोसा दर्शाता है।
भारत की जनता की ओर से श्री जॉनसन को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने यह विश्वास जताया कि उनके सक्षम नेतृत्व में भारत और ब्रिटेन के बीच रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी।
श्री बोरिस जॉनसन ने शुभकामनाओं के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और भारत-ब्रिटेन संबंधों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई।
प्रधानमंत्री ने श्री जॉनसन को भारत आने का निमंत्रण दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।