प्राथमिक स्कूलों में 100 फीसदी नामांकन का संकल्प
कन्या केळवणी (कन्या शिक्षा) और शाला प्रवेश महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर गुरुवार सुबह श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रेरक संबोधन किया।
प्रिय मित्रों,
अक्सर लोग मुझसे पूछते हैं, च्च्सरकार के ढेर सारे कार्यक्रमों में से आपका पसंदीदा कार्यक्रम कौन-सा है?ज्ज् हालांकि, सरकार के प्रत्येक कार्यक्रम को मैं गुजरात के छह करोड़ बाशिंदों की सेवा का अवसर मानता हूं। लेकिन मुझे कहना होगा कि, शाला प्रवेशोत्सव और कन्या केळवणी (कन्या शिक्षा) अभियान का मेरे ह्रदय में विशेष स्थान है। बतौर मुख्यमंत्री गुजरात के लोगों की सेवा का जब अवसर मिला, उस दिन से कहीं ज्यादा यादगार मेरे लिए वह दिन है, जब नन्हें बच्चों को स्कूल ले जाने का सौभाग्य मुझे मिलता है! देश के भविष्य समान इन नन्हे-मुन्नों को स्कूल की ओर पहला कदम बढ़ाते देख मुझे बेहद खुशी होती है।
पिछले दशक के दौरान गुजरात में शिक्षा के क्षेत्र में आइ क्रांति की तुलनात्मक झांकी
शाला प्रवेशोत्सव का उद्देश्य प्राथमिक स्कूलों में सौ फीसदी नामांकन सुनिश्चित करना है। वहीं, कन्या केळवणी अभियान के जरिए हम कन्या शिक्षा को प्रोत्साहन देने को कटिबद्घ हैं। स्कूल का कमरा हो या हो खेल का मैदान, बेटियों को विजयी होते देखने की खुशी की बात ही निराली है।
जून का महीना यानी चिलचिलाती गर्मी से मुक्ति का समय। प्रत्येक वर्ष इसी अरसे में मैं, मंत्रिमंडल के मेरे साथी, वरिष्ठ प्रशासनिक अफसर और अधिकारियों की समूची च्टीम गुजरातज् गांव-गांव जाकर लोगों से उनके छोटे बच्चों को स्कूल में भर्ती करने की गुजारिश करती है। आज से हमने ग्रामीण इलाकों में तीन दिवसीय शाला प्रवेशोत्सव अभियान का शुभारंभ किया है। जबकि महीने के आखिर में हम यह अभियान शहरी इलाकों में आयोजित करेंगे।
मैने पाया है कि स्कूल का पहला दिन शायद ही किसी को याद हो। वजह, उस दिन ऐसा कुछ भी नहीं होता जिसे खास कहा जा सके। लेकिन अब मुझे खुशी है कि, ये बच्चे जब स्कूल में अपना पहला कदम रखेंगे तो न सिर्फ उनके पालक बल्कि पूरे गुजरात की नजर उन पर होगी। जरा सोचिए, पहले दिन स्कूल जाने के लिए नन्हे बालक के साथ वर्दीधारी आईपीएस अधिकारी या फिर कोई राज्य मंत्री होगा, तो यह बात उसके मन पर कैसी रोमांचक छाप छोड़ जाएगी? मुझे यकीन है कि कोई भी बच्चा इस दिन को जिन्दगी भर नहीं भूल पाएगा।
मौजूदा वर्ष में अभियान के तहत 34,000 सरकारी प्राथमिक स्कूलों का समावेश किया जाएगा। कन्याओं को कक्षा-1 में प्रवेश के दौरान सरकार की ओर से 1000 रुपये का बॉन्ड दिया जाता है, कक्षा-7 में इस बॉन्ड की दोगुनी राशि यानी 2000 रुपये प्राप्त होते हैं। अब पहली बार सरकार की ओर से इस राशि में ब्याज का समावेश भी किया जाएगा। इसके अलावा बच्चों को तकरीबन 48,000 साइकिलें प्रदान की जाएंगी और आंगनबाड़ी के शिशुओं को खिलौने वितरीत किए जाएंगे। साथ ही 10,595 नई कक्षाओं का निर्माण भी किया जाएगा और 26,000 जितने बुनियादी स्कूली ढांचों का शिलान्यास भी किया जाएगा।
प्राथमिक शिक्षा को लेकर हमारे सभी प्रयासों के पीछे हमारा मिशन मानव संपदा की क्षमता का विकास करना है। इसके लिए हमें मूलभूत बातों से शुरूआत करनी होगी। और इसलिए ही प्राथमिक शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित करना जरूरी बन पड़ता है।
इन कार्यक्रमों में सहयोग देने के वास्ते मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं। ताकि कोई बच्चा शिक्षा का यह स्वर्णिम अवसर चूक न जाए। एक ऐसा अवसर जो भविष्य में विकास के अनेक द्वार खोलेगा।
आपका,
नरेन्द्र मोदी
Auctioning the gifts received for the noble cause of educating the girls child.