गांधीनगर, मंगलवारः आध्यात्मिकता की दिव्य अनुभूति करवाते श्री स्वामीनारायण म्यूजियम का आज मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद में उद्घाटन करते हुए कहा कि संत परंपरा पर आधारित गुजरात की धरती पर यह अनोखा म्यूजियम है। आध्यात्मिकता, आस्था और आधुनिकता का अद्भूत समन्वय देखते हुए गुजरात के पर्यटन क्षेत्र के लिए भी यह उत्तम सांस्कृतिक नजराना साबित होगा।