प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस तथ्य को रेखांकित किया है कि ‘मन की बात’ के दौरान स्वच्छता सबसे अधिक चर्चा वाले विषयों में से एक रही है।
एक्स पर narendramodi_in हैंडल द्वारा एक पोस्ट को साझा करते हुए, प्रधानमंत्री ने लिखा:
“वास्तव में ‘मन की बात’ के दौरान स्वच्छता सबसे अधिक चर्चा वाले विषयों में से एक रही है। हमने भारत को स्वच्छ बनाने की दिशा में काम कर रहे अनुकरणीय लोगों की जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला है।
#10YearsOfSwachhBharat”
Swachhata has indeed been among the most discussed topics during #MannKiBaat. We have highlighted life journeys of exemplary people working to make India Swachh.#10YearsOfSwachhBharat https://t.co/8ijs2EnGFk
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2024