प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली जीत पर पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस शानदार सफलता के लिए उन्होंने दोनों राज्यों की जनता को अभिवादन करते हुए कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश ने विकास के रास्ते को चुना है और इसी मार्ग से जन समस्याओं का समाधान भी होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा के युग में भारत को भी आगे जाने के लिए विकास की नई ऊंचाइयों को पार करना होगा। श्री मोदी ने कहा कि इन नतीजों ने एक बात सिद्ध की है कि देश रिफॉर्म के लिए तैयार है, परफॉर्म करने वाली हर बात को सकारात्मक रूप से देख रहा है और उसे ट्रांसफॉर्म होने के प्रति भरपूर विश्वास है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज मिडिल क्लास की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। वह जल्दी से अपनी अपेक्षाएं पूरी होने की उम्मीद रखता है। आज हर पल आम नागरिक नई आशाएं, नई अपेक्षाएं, नई आकांक्षाएं और नए सपने लेकर चल रहा है। पहले सामान्य आदमी ऐसी अपेक्षाएं नहीं रखता था, जैसा है वैसा चलाने का युग था। श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि गुजरात का चुनाव अभूतपूर्व चुनाव है। उन्होंने कहा कि "मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से गुजरात के चुनाव का विजय डबल खुशी की तरह है।" साढ़े तीन साल में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुजरात के विकास में कोई कमी नहीं रखी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद देश में विकास का माहौल बना है। देश में विकास की भूख जगी है। सरकार की प्राथमिकता विकास हो गया है। देश में एक ऐसी सरकार है जिसमें निर्णय लेने की ताकत है। उसकी नीयत में कोई खोट नहीं है, नीतियां साफ-सुथरी हैं। वह कलेक्टिव लीडरशिप को लेकर चलती है, जो भारत में को-ऑपरेटिव और कंपिटिटिव फेडरिलिज्म को ताकत देने में लगी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन चुनाव परिणामों से 'सबका साथ, सबका विकास' के मंत्र पर जनता की मुहर लग गई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि साढ़े 6 करोड़ गुजराती एक हैं, नेक हैं, आगे बढ़ने का विश्वास लेकर चलने वाले लोग हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता को पहले से अधिक जागरूक होना होगा। उन्होंने एकता का मंत्र लेकर भाईचारा को और मजबूत करने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात के विकास का लाभ पूरे देश को मिलता है। ऐसे में गुजरात जैसे राज्य की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2022 में आजादी के 75वें साल में महापुरुषों के सपनों को पूरा करने के लिए जनता को अपनी जिंदगी खपानी है। हम आजादी के बाद पैदा हुए, आजाद भारत को भव्य भारत बनाने के लिए हमें जी जान से जुटने का अवसर मिला है, उसे खोना नहीं चाहिए।
आखिर में उन्होंने कहा कि विकास ही हमारा मंत्र है। देश को विकास के लिए आगे ले जाना है। इस असर पर उन्होंने एक नया नारा भी दिया – “जीतेगा भाई जीतेगा, विकास ही जीतेगा।“
From the UP civic polls to the polls in Maharashtra, BJP has scored remarkable victories: PM @narendramodi https://t.co/U2xCrmASvT
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 18, 2017
Support for BJP shows the nation is ready for reform agenda and every citizen wants India transformed: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 18, 2017
The aspirations of our middle class are rising. We have to fulfil them: PM @narendramodi https://t.co/U2xCrmASvT
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 18, 2017
The way the people of Himachal Pradesh have supported us shows that people are fed up of misgovernance and misdeeds by the incumbent Government in the state. They have given BJP a positive vote: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 18, 2017
Gujarat poll results are historical. In this day and age, for a party to keep winning for so long: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 18, 2017
BJP won all the seats it contested in 1989 Lok Sabha polls. We won most of the seats we contested in 1990. In 1995, in 1998, in 2002, in 2007 and in 2012 we won. We won most seats in Lok Sabha polls too: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 18, 2017
For me, Gujarat polls are a matter of double joy. I am so happy that after I left the state, my colleagues there continued the good work: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 18, 2017
I compliment the people of Gujarat. There was so much misinformation. Congress was hatching all kinds of conspiracies. They mocked development also: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 18, 2017
After 2014, discourse in the nation is about development only: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 18, 2017
We took three decades to remove the poison of casteism from Gujarat. We took Gujarat on the path of 'Sabka Saath, Sabka Vikas' : PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 18, 2017
Sadly, a few people who were hungry for power, they tried to sow the seeds of casteism. Gujarat has been rejecting those people and have rejected them again. We also have to be moe careful now on. Our Mantra remains 'Sabka Saath, Sabka Vikas.' : PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 18, 2017
6 crore Gujaratis are one and they want to move ahead on the path of progress. Let every Gujarati embrace one another, we cannot and won't be divided. Whatever happened, let that be forgotten...only think of unity and brotherhood: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 18, 2017
There is no need to waste time on those who will keep dismissing our victory. Since 1989, BJP has been victorious in Lok Sabha and Vidhan Sabha polls and this makes today's win special: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 18, 2017