दक्षिण एशिया के नेताओं ने दक्षिण एशिया सैटेलाइट के सफल लॉन्च को सराहनीय बताते हुए कहा कि यह कदम 'सबका साथ, सबका विकास' के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आइए, देखें दक्षिण एशियाई नेताओं ने इस पर क्या कहा:
अशरफ गनी, राष्ट्रपति, अफगानिस्तान
"इस सहयोग के माध्यम से, हमें गरीबों और वंचितों के लिए काम करना होगा। विकास को नागरिक केंद्रित होना चाहिए। आज का विकास बाल एवं महिला केन्द्रित है और यह प्रशासन को सुलभ बनाता है। यह प्रकृति और इसके पैटर्न को जानने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है।"
शेख हसीना, पीएम, बांग्लादेश:
"आज के शुभ अवसर पर मैं भारत सरकार को दक्षिण एशिया सैटेलाइट के सफल लॉन्च के लिए बधाई देती हूं।आशा है कि इससे क्षेत्र में सहयोग बढ़ेगा।"
शेरिंग तोबगे, पीएम, भूटान:
"दक्षिण एशिया सैटेलाइट का लॉन्च दुनिया के लिए ऐतिहासिक क्षण। यह क्षेत्रीय सहयोग के एक नए युग की शुरुआत है। दक्षिण एशियाई क्षेत्र की प्रगति की सोच रखने वाले दूरदर्शी नेता प्रधानमंत्री मोदी को मेरा दिल से धन्यवाद। दक्षिण एशिया सैटेलाइट से हमारे क्षेत्र और भूटान जैसे राष्ट्रों को फायदा होगा। भारत का ये 'गिफ़्ट' सच्ची मित्रता और सहयोग का एक उदाहरण है और यह हमारे क्षेत्र की प्रगति में अहम सिद्ध होगा। "
अब्दुल्ला यमीन, राष्ट्रपति, मालदीव:
“मैं इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बन कर अत्यंत ख़ुश हूँ। मालदीव की ओर से पीएम मोदी और भारत के प्रति मेरा आभार। यह लॉन्च भारत की 'पड़ोसी पहले' की नीति का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। हमें 'सबका साथ सबका विकास' के मंत्र के तहत क्षेत्र के लोगों की बेहतरी और आर्थिक अवसरों के लिए काम करना चाहिए।"
पुष्प कमल दहल, पीएम,नेपाल:
"हम प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार को हार्दिक बधाई देते हैं। इससे कनेक्टिविटी बढ़ेगी। यह नेपाल के पर्वतीय और पहाड़ी क्षेत्रों में संचार सेवाएं प्रदान करने में मददगार साबित होगा।"
मैत्रीपाला सिरिसेना, राष्ट्रपति, श्रीलंका:
" दक्षिण एशिया सैटेलाइट की इस पहल से दक्षिण एशिया में कई प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को सहायता मिलेगी। उम्मीद है कि इससे सभी क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिलेगा, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और गरीबी दूर करने में मदद मिलेगी।"