श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने 22 मई 2014 की दोपहर को गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। श्रीमती आनंदीबेन को गुजरात की राज्यपाल श्रीमती कमला बेनीवाल ने गांधीनगर में महात्मा मंदिर में शपथ दिलायी। श्री नितिन पटेल, श्री रमन लाल वोरा, श्री भूपेन्द्र सिंह चुडासमा, श्री सौरभ पटेल, श्री गणपति वसावा और बाबू बोखारिया ने कैबिनेट मंत्री के रूप में तथा 14 राज्यमंत्रियों ने भी शपथ ली। मनोनीत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह, श्री एल के आडवाणी, डा. मुरली मनोहर जोशी, श्री वेंकैया नाइडू, श्री नितिन गडकरी, श्रीमती सुषमा स्वराज और श्री सुब्रमण्यिम स्वामी सहित अन्य भाजपा नेता इस अवसर पर मौजूद रहे। पंजाब के मुख्यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल और भाजपा के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान (मध्य प्रदेश), श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया ( राजस्थान) और डा. रमण सिहं (छत्तीसगढ़) भी इस मौके पर मौजूद थे।