"Smt. Anandiben Patel sworn-in as Gujarat Chief Minister"
"Smt. Anandiben was administered the oath by Gujarat Governor Smt. Kamla Beniwal"
"Top BJP leaders were present on the occasion"

 

श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने 22 मई 2014 की दोपहर को गुजरात की पहली महिला मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली। श्रीमती आनंदीबेन को गुजरात की राज्‍यपाल श्रीमती कमला बेनीवाल ने गांधीनगर में महात्‍मा मंदिर में शपथ दिलायी। श्री नितिन पटेल, श्री रमन लाल वोरा, श्री भूपेन्‍द्र सिंह चुडासमा, श्री सौरभ पटेल, श्री गणपति वसावा और बाबू बोखारिया ने कैबिनेट मंत्री के रूप में तथा 14 राज्‍यमंत्रियों ने भी शपथ ली। मनोनीत प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी, भाजपा अध्‍यक्ष श्री राजनाथ सिंह, श्री एल के आडवाणी, डा. मुरली मनोहर जोशी, श्री वेंकैया नाइडू, श्री नितिन गडकरी, श्रीमती सुषमा स्‍वराज और श्री सुब्रमण्यिम स्‍वामी सहित अन्‍य भाजपा नेता इस अवसर पर मौजूद रहे। पंजाब के मुख्‍यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल और भाजपा के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान (मध्‍य प्रदेश), श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया ( राजस्‍थान) और डा. रमण सिहं (छत्‍तीसगढ़)  भी इस मौके पर मौजूद थे।

Smt. Anandiben Patel sworn-in as Gujarat Chief Minister

sapathvidhi-220514-in3

sapathvidhi-220514-in2

sapathvidhi-220514-in4

sapathvidhi-220514-in5

sapathvidhi-220514-in6

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
When PM Modi Fulfilled A Special Request From 101-Year-Old IFS Officer’s Kin In Kuwait

Media Coverage

When PM Modi Fulfilled A Special Request From 101-Year-Old IFS Officer’s Kin In Kuwait
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री रोजगार मेले के अंर्तगत 23 दिसंबर को केंद्र सरकार के विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे
December 22, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 दिसंबर को सुबह करीब 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्त भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म-सशक्तिकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

रोजगार मेला देश भर में 45 स्थलों पर आयोजित किया जाएगा। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए भर्तियां हो रही हैं। देश भर से चयनित नए कर्मचारी गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में शामिल होंगे।