संसद सदस्य श्री तरूण विजय ने चीनी भाषा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर प्रकाशित एक पुस्तक प्रधानमंत्री को भेंट की। संसद के केन्द्रीय कक्ष में जिस समय यह पुस्तक भेंट की गई, उस समय केन्द्रीय मंत्री श्री अरूण जेटली और श्री वेंकैया नायडू के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे।
At BJP Parliamentary Party Meet, our colleague @Tarunvijay presented a copy of my biography he published in Chinese pic.twitter.com/OuiZIR4dXa— Narendra Modi (@narendramodi) July 22, 2014