भाजपा के शीर्ष राष्ट्रीय नेताओं का गुजरात में प्रचार अभियान जारी

भाजपा अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का गुजरात के विभिन्न भागों में चुनाव प्रचार अभियान

श्री नितिन गडकरी ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गुजरात के विकास को मिली ख्याति पर प्रकाश डाला तथा कहा कि लोगों को विकास की राजनीति के विजय को सुनिश्चित करने के लिए भाजपा को वोट देना चाहिए

डॉ. रमन सिंह ने नरेन्द्र मोदी सरकार की उनके विकास पर केन्द्रित रहने के लिए सराहना की तथा विश्वास जताया कि भाजपा पिछले चुनावों की तुलना में इस बार विधानसभा की ज्यादा सीटें जीतेगी।

चुनाव प्रचार अभियान पूरे जोरों प्र होने के कारण गुजरात भाजपा के लिए यह एक और व्यस्त दिन था। सोमवार, 26 नवंबर 2012 को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी तथा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने गुजरात में चुनाव प्रचार किया और राज्य के विकास की सराहना की।

गुजरात का विकास दुनिया भर में प्रसिद्घ है, लोगों को विकास की राजनीति को जीताने के लिए भाजपा को वोट देना चाहिए : श्री नितिन गडकरी

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने गुजरात में आगामी विधान सभा चुनावों के लिए सूरत में प्रचार अभियान किया। श्री मोदी के नेतृत्व में हुए विकास की उन्होंने सराहना की तथा अपील की कि लोग विकास की राजनीति को वोट करें। उन्होंने बताया कि कैसे कृषि तथा औद्योगिक क्षेत्र सहित कई क्षेत्रों में राज्य विकास कर रहा है।

और पढ़ें : https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/gujarat-people-should-ensure-victory-of-bjps-development-politics-nitin-gadkari/articleshow/17378793.cms

डॉ. रमन सिंह का गुजरात में चुनाव प्रचार, श्री मोदी के नेतृत्व में हुए विकास की प्रशंसा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजकोट में चुनाव प्रचार किया। जहां उन्होंने श्री मोदी के नेतृत्व में हुए विकास की सराहना की तथा विश्वास जताया कि भाजपा पिछले चुनावों की तुलना में इस बार और अधिक सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि यू.पी.ए. सरकार आई.सी.यू. में है तथा महंगाई से निपटने में असमर्थता के साथ भ्रष्टाचार सहित उनके कार्यकाल के कई मुद्दों पर बात की।

और पढ़ें : https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/gujarat-assembly-elections-2012-chhattisgarh-cm-raman-singh-slams-upa-government/articleshow/17378739.cms

रविवार को शीर्ष भाजपा नेता श्री अरुण जेटली, श्री राजनाथ सिंह, श्री वैंकया नायडू, श्री अर्जुन मुंडा तथा श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुजरात में चुनाव प्रचार किया तथा श्री मोदी के नेतृत्व में हुए विकास की सराहना की।

https://www.narendramodi.in/shri-modi-carrying-forward-the-works-of-gandhiji-entire-bjp-behind-him/

गुजरात भाजपा द्वारा चुनाव प्रचार की चीज़ों की नई श्रेणी का प्रदर्शन..!

सोमवार को गुजरात भाजपा ने नई तरह की चीज़ों को दर्शाया जो कि चुनाव प्रचार के दौरान काफी प्रसिद्घ होगी। इन चीज़ों में गुब्बारे, दस्ताने, टोपी तथा प्रसिद्घ मोदी मास्क सहित और भी बहुत कुछ शामिल है।

और पढ़ें : https://www.narendramodi.in/gujarat-bjp-releases-new-range-of-merchandise-to-be-used-during-election-campaign/

गुजरात भाजपा का नया विज्ञापन कांग्रेस में नेतृत्व की कमी को दर्शाता है

गुजरात भाजपा के नए विज्ञापनों में कांग्रेस में नेतृत्व की कमी को दर्शाया गया है। बिना इंजन के रेल के चलने की अक्षमता को दर्शाते हुए, इस विज्ञापन में कहा गया है कि एक पार्टी बिना नेतृत्व के गुजरात के लोगों की अपेक्षाओं को कैसे पूरा कर सकती है..!

https://www.narendramodi.in/heard-of-a-train-running-without-engine/

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Annual malaria cases at 2 mn in 2023, down 97% since 1947: Health ministry

Media Coverage

Annual malaria cases at 2 mn in 2023, down 97% since 1947: Health ministry
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने 45वें प्रगति संवाद की अध्यक्षता की
December 26, 2024
प्रधानमंत्री ने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की नौ प्रमुख परियोजनाओं की समीक्षा की
परियोजनाओं में देरी से न केवल लागत बढ़ती है, बल्कि जनता भी परियोजना के अपेक्षित लाभों से वंचित हो जाती है: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने परियोजनाओं के कार्यान्वयन के दौरान प्रभावित परिवारों के समय पर पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन के महत्व पर जोर दिया
प्रधानमंत्री ने ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ की समीक्षा की और राज्यों को चरणबद्ध तरीके से गांवों, कस्बों और शहरों के लिए संतृप्ति का दृष्टिकोण अपनाने का निर्देश दिया
प्रधानमंत्री ने उन शहरों में अनुभव साझा करने हेतु कार्यशालाएं आयोजित करने की सलाह दी जहां मेट्रो परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं या पाइपलाइन में हैं ताकि सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों एवं महत्वपूर्ण सीखों को समझा जा सके
प्रधानमंत्री ने बैंकिंग एवं बीमा क्षेत्र से संबंधित लोक शिकायतों की समीक्षा की और शिकायतों के निपटान की गुणवत्ता पर जोर दिया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रगति, जो केन्द्र एवं राज्य सरकारों को शामिल करते हुए सक्रिय शासन और समय पर कार्यान्वयन से संबंधित आईसीटी-आधारित बहु-स्तरीय प्लेटफॉर्म है, के 45वें संस्करण की बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में, आठ महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की गई, जिनमें शहरी परिवहन की छह मेट्रो परियोजनाएं और सड़क कनेक्टिविटी तथा थर्मल पावर से संबंधित एक-एक परियोजना शामिल है। विभिन्न राज्यों/केन्द्र-शासित प्रदेशों में फैली इन परियोजनाओं की संयुक्त लागत एक लाख करोड़ रुपये से अधिक है।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि केन्द्र और राज्य, दोनों स्तरों पर सभी सरकारी अधिकारियों को यह समझना चाहिए कि परियोजना में देरी से न केवल लागत बढ़ती है बल्कि जनता को भी अपेक्षित लाभ प्राप्त करने में बाधा आती है।

संवाद के दौरान, प्रधानमंत्री ने बैंकिंग एवं बीमा क्षेत्र से संबंधित लोक शिकायतों की भी समीक्षा की। प्रधानमंत्री ने जहां निपटान में लगने वाले समय में कमी लाने का उल्लेख किया, वहीं उन्होंने शिकायतों के निपटान की गुणवत्ता पर भी जोर दिया।

यह देखते हुए कि अधिक से अधिक शहरों में पसंदीदा सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों में से एक के रूप में मेट्रो परियोजनाओं की शुरुआत की जा रही है, प्रधानमंत्री ने उन शहरों के लिए अनुभव साझा करने हेतु कार्यशालाएं आयोजित करने की सलाह दी जहां ऐसी परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रहीं हैं या पाइपलाइन में हैं, ताकि सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों एवं अनुभवों से सीख ली जा सके।

समीक्षा के दौरान, प्रधानमंत्री ने परियोजनाओं के कार्यान्वयन के दौरान परियोजना से प्रभावित होने वाले परिवारों के समय पर पुनर्वास और पुनर्स्थापन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने नई जगह पर गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं प्रदान करके ऐसे परिवारों के लिए जीवनयापन में आसानी को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

प्रधानमंत्री ने ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ की भी समीक्षा की। उन्होंने एक गुणवत्तापूर्ण विक्रेता इकोसिस्टम विकसित करके राज्यों/केन्द्र-शासित प्रदेशों में रूफटॉप की स्थापना की क्षमता बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने मांग के सृजन से लेकर रूफटॉप सोलर के संचालन तक की प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने राज्यों को चरणबद्ध तरीके से गांवों, कस्बों और शहरों के लिए संतृप्ति का दृष्टिकोण अपनाने का निर्देश दिया।

प्रगति बैठकों के 45वें संस्करण तक, लगभग 19.12 लाख करोड़ रुपये की कुल लागत की 363 परियोजनाओं की समीक्षा की गई है।