e MPOWER

 युवा पीढ़ी के लिए कम्प्युटर साक्षरता अभियान का शानदार शुभारम्भ

कम्प्युटर के ज्ञान और हुनर कौशल्य के बगैर गुजरात का युवा

अनपढ़ रह जाए, यह सरकार को मंजूर नहीं : श्री मोदी

620 संस्थाओं में 14 वर्ष से ज्यादा आयु का 5 वीं पास व्यक्ति 50 रुपए में

कम्प्युटर का बेजिक कोर्स कर सकेगा

महिला, दलित, वनवासी और पिछड़े वर्ग के लोगों को प्रशिक्षण मुफ्त में दिया जाएगा

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आजसे समग्रगुजरात में युवा पीढ़ी के लिए e MPOWER कम्प्युटरसाक्षरता तालीमअभियान काशानदार शुभारम्भ करवाते हुए कहा कि गुजरात में कोई भी युवा कम्प्युटर केज्ञान औरहुनर कौशल्य के बगैर अनपढ़ रह जाए यह इससरकार को मजूरनहीं है। हुनर बिनासफलता सम्भव नहीं है और कम्प्युटर ज्ञान से मूल्यवर्धन होगा। श्री मोदी ने कहा कि टेक्नॉलोजी ने मानवजीवन में सम्पूर्णपरिवर्तन किया है और पिछड़ेपन केग्रहण सेमुक्त होने के लिए टेक्नॉलोजीअनिवार्य है और यहसामाजिक जीवन काअंग बन रही है।

       गुजरात सरकारके श्र्म और रोजगारविभागके तत्वावधानमें यह e MPOWER कम्प्युटर का बेजिक प्रशिक्षण कोर्स अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही 1.04 लाख जितने युवक-युवतियों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है जिनमें 84 प्रतिशत ग्रामिण युवक- युवतियां और 35000 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं। राज्य में आईटीआई, कौशल्यवर्धन केन्द्रों और रोजगार कार्यालय मिलाकर 620 जितनी संस्थाओं में 5 वीं पास और 14 साल से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति बीसीसी- कम्प्युटर साक्षरता अभियान में शामिल हो सकेगा। इस e MPOWER कोर्स की फीस सिर्फ 50 रुपए  रखी गई है और इसमें भी महिलाओं, अनुसुचित जाति- जनजाति, बीपीएल,विकलांग और सामाजिक- शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों को शुल्क से मुक्त रखा गया है। आईटी की विश्वप्रसिद्ध माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के प्रशिक्षक e MPOWER का प्रशिक्षण देंगे और बीसीसी का प्रमाण पत्र भी।

स्वामी विवेकानन्द की 150 वीं जन्मजयंति को मुख्यमंत्री ने युवा शक्तिवर्षके रूपमें मनाए की घोषणाकी थी और इसमेंभी स्कीलडेवलपमेंट कौशल्य विकासको केन्द्रमें रख करहुनरकौशल्य के 1200 से ज्यादापर्शिक्षण कोर्स शुरू किए गए हैं। e MPOWER के कम्प्युटर बेजिक कोर्स में बीसीसी केप्रशिक्षण मेंपहले चरण में 2.25लाख युवाओं को शामिल कर लिया जाएगा।

4 जुलाई को स्वामीविवेकानन्दजी का 110 वर्षपहलेदेहोत्सर्ग हुआ था। इसका स्मरण करते हुए श्री मोदी ने कहा कि 39 वर्ष की युवावस्था में समग्रविश्व को प्रभावितकरके स्वामी विवेकानन्द ने चिरविदाई ली थी मगर उन्होंने जन्मो जनम अवतरित होकर उनका मिशनपूर्णकरने का संकल्पलिया था। उनकी पूण्यतिथि पर आजसे गुजरात में e MPOWER कीशुरुआत कोईयोजना काअवसरनहीं है बल्किवर्तमान पीढ़ी कोभावी पीढ़ी केसाथ जोड़ने कानवीनआयाम है। दुनियाबदल रही है और इसपरिवर्तन कोस्वीकार नहीं करेंगे तो हमपीछे रह जाएंगे। 1200साल कीगुलामी के पिछड़ेपन काशिकार फिर से बनना ना पड़े इसके लिए युवाओं को संकल्पकरना होगा कि वह अपनीक्षमता औरशक्ति से भगीरथ औरअविरत पुरुषार्थ करते रहें।

हमारे महापुरुष मनीषियों केजीवनकार्यसेसामाजिकजीवन की पीढ़ीयां बदलती रही हैं औरआजभी आईटी, बायोटेक्नॉलोजी और लाइफ साइंस जैसी टेक्नॉलोजी ने विश्व की मानवजातिओ घेर लिया है। एसे में टेक्नॉलोजी से अलिप्त कैसे रहा जा सकता है ? टेक्नॉलोजी कोसमाजमें आसान और सर्वस्वीकृत बनाने कीव्यवस्थातैयारहो यहजरूरीहै। टेक्नॉलोजी कोविकासके एकअवसरकेरूपमें अपनाने काअनुरोधकरते हुए श्री मोदी ने कहा कि 21 वींसदीकिसकी हो इसके लिएप्रतियोगिताभारत और चीन के बीचचलरही है और

इस देश की युवाशक्ति को मौका मिले तो यह अपना सामर्थ्य दुनिया को दिखा सकती है। चीन ने बालकों को अंग्रेजी सिखाने का अभियान शुरु किया है। इसकी सराहना करते हुए श्री मोदी ने कहा कि गुजरात में भी अंग्रेजी भाषा में बातचीत का कौशल्य सिखाने के लिए स्कॉप का अभियान चलाया जा रहा है इस से गुजरात के लाखों युवा अंग्रेजी में बातचीत करने में पारंगत हुए हैं ज्योतिग्राम बिजली द्वारा 18,000 गांवों में 24 घंटे थ्री फेज बिजली की ऊर्जाशक्ति से सामाजिक जीवन में चेतना तो आई ही है बल्कि इसके साथ ही कम्प्युटर की सुविधा और सभी गांवों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी की सुविधा गुजरात ने 4 साल पहले दे दी थी। भारत के 6 लाख गांवों में से केन्द्र सरकार ने अभी तो सिर्फ 3 हजार गांवों में इस सुविधा का बजट आवंटित किया है।

e MPOWER अभियान को इस साल के बजट में व्यवस्था करक्र शुरू किया गया है। e MPOWER कम्प्युटर के बेजिक कोर्स से प्रत्येक व्यक्ति का मूल्यवर्धन तो होगा ही। इसका उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि गुजरात के पुलिस विभाग में भी भर्ती टेक्नॉलोजी के द्वारा हुई है। श्री मोदी ने युवाओं को कठोर परिश्रम करके कम्प्युटर में पावर्फुल बनने का अनुरोध किया।

कार्यक्रम में श्रम और रोजगार विभाग के राज्य मंत्री लीलाधर भाई वाघेला ने अपने विचार रखे। शुरुआत में इसी विभाग के अग्र सचिव पी. पनीरवेल ने सभी का शाब्दिक स्वागत किया। यहां पर कृषि मंत्री दिलिपभाई संघाणी, शिक्षा मंत्री रमणलाल वोरा, राज्य मंत्री जयसिंह चौहाण, राज्य मंत्री वसुबेन त्रिवेदी, वासणभाई आहिर, जितेन्द्र सुखड़िया, सांसद पुरुषोत्तम भाई रुपाला, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष भुपेन्द्र भाई चूड़ास्मा, कौशिकभाई पटेल, विधायकगण, मुख्य सचिव एके जोति, रणवीर सिंह के साथ ही कई महानुभाव मौजूद रहे।

 

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Snacks, Laughter And More, PM Modi's Candid Moments With Indian Workers In Kuwait

Media Coverage

Snacks, Laughter And More, PM Modi's Candid Moments With Indian Workers In Kuwait
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री 23 दिसंबर को नई दिल्ली के सीबीसीआई सेंटर में कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में शामिल होंगे
December 22, 2024
प्रधानमंत्री कार्डिनल और बिशप सहित ईसाई समुदाय के प्रमुख नेताओं से बातचीत करेंगे
यह पहली बार होगा, जब कोई प्रधानमंत्री भारत में कैथोलिक चर्च के मुख्यालय में इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 दिसंबर को शाम 6:30 बजे नई दिल्ली स्थित सीबीसीआई सेंटर परिसर में कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री ईसाई समुदाय के प्रमुख नेताओं के साथ बातचीत करेंगे, जिनमें कार्डिनल, बिशप और चर्च के प्रमुख नेता शामिल होंगे।

यह पहली बार होगा, जब कोई प्रधानमंत्री भारत में कैथोलिक चर्च के मुख्यालय में इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेंगे।

कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) की स्थापना 1944 में हुई थी और ये संस्था पूरे भारत में सभी कैथोलिकों के साथ मिलकर काम करती है।