केदारनाथ मंदिर परिसर के नवनिर्माण की जिम्मेदारी लेने को गुजरात तैयार : श्री मोदी
गुजरात सरकार उत्तराखंड की हर सम्भव मदद को तैयार
मुख्यमंत्री राहत कोष में से गुजरात अतिरिक्त तीन करोड़ की सहायता राशि उत्तराखंड को और देगा
जिन गुजराती यात्रियों की तबाही में मृत्यु हुई है उनके परिजनों को 2 लाख रुपए की सहाया देने की घोषणा
जनभागीदारी से हाउस होल्ट किट आपदा प्रभावितों के लिए तैयार करने का अभियान
विशेष ट्रेन द्वारा हाउस होल्ड किट उत्तराखंड भेजे जाएंगे
ज्यादा मेडिकल टीमें और दवाईयां भेजी जाएंगी
राज्य की जनता से आपदा प्रभावितों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग देने की श्री मोदी की अपील
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के विनाशक मेघतांडव के आपदा पीड़ितों की मानवता के नाते पूरी सहयता करने के लिए आज राज्य सरकार के आपत्ति व्यवस्थापन की उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की।उत्तराखंड का दौरा कर लौटे श्री मोदी ने कहा कि आपदा प्रभावितों की पूरी मदद करने के लिए गुजरात तैयार है।
बैठक में गुजरात से उत्तराखंड गए यात्रियों के बारे में जानकारी दी गई। अबतक करीब गुजरात के 6000 जितने यात्री वाप्स लौटे हैं और ढाई हजार जितने यात्री वापस आ रहे हैं। अभी 100 जितने यात्रियों से सम्पर्क स्थापित कर उन्हें वापस गुजरात लाने के प्रयास तेज किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के आपदा पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में से तीन करोड़ रुपए कीऔर सहयता करने का फैसला किया। इससे पूर्व 2 करोड़ रुपए की सहायता राशि उत्तराखंड को दी गई है। गुजरात से उत्तराखंड गए वह यात्री जिनकी तबाही में मृत्यु हुई है उनके परिजनों को मनवता के नाते 2-2 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के निराधार आपदाग्रस्त लोगों की तत्काल सहायता करने के लिए हाउस होल्ड किट जनभागीदारी से तैयार करने के निर्देश दिए। इसके लिए जिला कलैक्टर राज्य प्रशासन के साथ मिलकर जनभागीदारी से हाउस होल्ड किट तैयार करेंगे और जल्द से जल्द इनको विशेष रिलीफ ट्रेन द्वारा उत्तराखंड भेजा जाएगा।
श्री मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को और मेडिकल टीमें और दवाइयां गुजरात से भेजने और आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए हर सम्भव सहायता करने की तत्परता जताई है।
मुख्यमंत्री ने गुजरात की जनता से भी उत्तराखंड की आपदा के बाद पुनर्वास के लिए मानवता के नाते सहायता के लिए गुजरात मुख्यमंत्री राहत कोष में खुले हाथों से दान देने की अपील की है।
गुजरात सरकार की 11 प्रशासनिक अधिकारियों की टीम रिलीफ आयुक्त की अगवानी में गुजरात के यात्रियों के लिए तत्काल बचाव राहत के लिए 6 दिनों से कार्यरत है। हरिद्वार में राज्य सरकार का राहत शिविर यात्रियों के लिए काफी सहायक साबित हो रहा है। चार्टर्ड विमान सेवा, निजी लक्जरी बसों और ट्रेनों द्वारा यात्रियों को गुजरात वापस लाया गया है। अबतक यह सेवाएं जारी हैं।
इस बैठक में मुख्य सचिव डॉ. वरेश सिन्हा, मुख्यमंत्री के अग्र सचिव के. कैलाशनाथन, राजस्व अग्र सचिव डीजे पांडियन, मुख्यमंत्री के अग्र सचिव जीसी मुर्मु, अतिरिक्त अग्र सचिव एके. शर्मा और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।