"Shri Narendra Modi gets grand welcome in Delhi"
"I thank you for the warm welcome from the airport till here: Shri Modi to Karyakartas in Delhi"
"I congratulate and thank the workers for the win. Their hardwork and sweat ensured the Lotus shines again in Delhi: Shri Modi"
"The credit for this win goes to people of India, generations of our Karyakartas who worked tirelessly: Shri Modi"
"I thank people of India. I also thank friends in the media for their efforts towards voter awareness: Shri Modi"

श्री नरेन्‍द्र मोदी का 17 मई 2014 की सुबह दिल्‍ली पहुंचने पर भव्‍य स्‍वागत हुआ।

लोक सभा चुनाव 2014 में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद पहली यात्रा पर दिल्‍ली आये श्री मोदी का हजारों समर्थकों ने स्‍वागत किया। श्री मोदी के स्‍वागत में उमड़े समर्थक हाथ में भाजपा का झंडा थामे भावी प्रधानमंत्री के पक्ष में नारे लगा रहे थे। एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय तक सड़कों पर जमा हुए समर्थकों और प्रशंसकों ने श्री मोदी के काफिले का स्‍वागत किया।

bjp-170514-in1

श्री मोदी ने इस मौके पर अपने भाषण में शानदार स्‍वागत के लिए लोगों का धन्‍यवाद दिया। श्री मोदी ने कहा, “मैं इस जीत के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई और धन्‍यवाद देता हूं। उनके कठिन परिश्रम और मेहनत ने दिल्‍ली में कमल खिलाया है। एक व्‍यक्ति के तौर पर मैं आपको बताना चाहता हूं- कृपया मोदी को श्रेय मत दीजिए। यह लाखों कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम का परिणाम है। इस जीत का श्रेय भारत की जनता और हमारे कार्यकर्ताओं की कर्इ पीढि़यों को जाता है जिन्‍होंने यह सुनिश्चित करने के लिए अथक परिश्रम किया।”

श्री मोदी ने राजधानी में भाजपा के एक संवाददाता सम्‍मेलन में कहा, “मैं भारत की जनता को धन्‍यवाद देता हूं। मैं मतदाता जागरुकता के प्रयासों के लिए मीडिया के मित्रों का भी धन्‍यवाद करता हूं।”

भाजपा अध्‍यक्ष श्री राजनाथ सिंह और पार्टी के अन्‍य वरिष्‍ठ नेता भी इस मौके पर मौजूद थे।

Shri Narendra Modi receives grand welcome in Delhi

bjp-170514-in2

bjp-170514-in3

roadshow-170514-in1

roadshow-170514-in2

roadshow-170514-in3

roadshow-170514-in4

roadshow-170514-in5

roadshow-170514-in6

roadshow-170514-in7

roadshow-170514-in8

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
When PM Modi Fulfilled A Special Request From 101-Year-Old IFS Officer’s Kin In Kuwait

Media Coverage

When PM Modi Fulfilled A Special Request From 101-Year-Old IFS Officer’s Kin In Kuwait
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री रोजगार मेले के अंर्तगत 23 दिसंबर को केंद्र सरकार के विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे
December 22, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 दिसंबर को सुबह करीब 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्त भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म-सशक्तिकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

रोजगार मेला देश भर में 45 स्थलों पर आयोजित किया जाएगा। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए भर्तियां हो रही हैं। देश भर से चयनित नए कर्मचारी गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में शामिल होंगे।