"There should be recognition by the State to Literature, Music and Art : Shri Modi "
"CM hands over Gujarat Government Indian classical music awards at Swarnim Sankool"
"Taba-Riri Sangit Sanman awards go to Kishori Amonkar(2012) and to Begum Parveen Sultana (2013)"
"Pandit Omkarnath Sangit Sanman awards go to Pandit Jasraj(2012) and to Pandit Rajan and Sajan Mishra (2013)"
"Gujarat Government is committed to award veteran artistes, musicians and litterateurs: Narendra Modi"

संगीत, साहित्य और कला ‘राज्य पुरस्कृत’ होने चाहिएं- श्री मोदी

‘हिन्दुस्तानी संगीत की अनमोल विरासत का गौरव करें’

ताना रीरी संगीत सम्मान
  • किशोरी अमोनकर (२०१२)
  • बेगम परवीन सुलताना (२०१३)
पंडित ओंकारनाथ संगीत सम्मान
  • पंडित जसराज (२०१२)
  • पंडित राजन एवं साजन मिश्रा (२०१३)

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में गुजरात सरकार के दो प्रतिष्ठित अवार्ड- ताना रीरी संगीत सम्मान और पंडित ओंकारनाथ संगीत सम्मान के महत्वपूर्ण पुरस्कारों से आज भारतीय शास्त्रीय संगीत के सुप्रसिद्ध गायकों को सम्मानित किया।

गुजरात सरकार के हिन्दुस्तानी संगीत के वर्ष २०१२ और २०१३ का अवार्ड इनायत करने का यह गरिमामय समारोह आज सचिवालय स्वर्णिम संकुल-१ के गिरनार सभाकक्ष में संपन्न हुआ।

 Tana Riri and Pandit Omkarnath Sangeet Awards

वर्ष २०१२ का ताना रीरी संगीत सम्मान श्रीमती किशोरी अमोनकर एवं २०१३ के लिए यह सम्मान सुश्री बेगम परवीन सुलताना को इनायत किया गया। वहीं, वर्ष २०१२ का पंडित ओंकारनाथ संगीत सम्मान पंडित जसराज एवं २०१३ के लिए यह पुरस्कार पंडित राजन और साजन मिश्रा को प्रदान किया गया। इस सम्मान के अंतर्गत ताम्रपत्र सम्मान पत्र, शॉल एवं पांच लाख रुपये के पुरस्कार से मुख्यमंत्री ने पांचों गायकों को विभूषित किया।

सम्मानित गायकों की साधना की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात सरकार संगीत, कला और साहित्य की साधना-यात्रा को ‘राज्य पुरस्कृत’ करने को प्रतिबद्ध है। समग्र विश्व में हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गीत-संगीत की अनमोल विरासत है परन्तु हम दुनिया को इस वैभव से परिचित नहीं करा सके। उन्होंने कहा कि पश्चिम के संगीत से शरीर डोल सकता है लेकिन भारत का संगीत तो मन को प्रभावित करता है। हिन्दुस्तानी संगीत में प्रत्येक प्रहर के सुर-स्वर और लय-ताल का अद्भुत समन्वय हुआ है।

 Tana Riri and Pandit Omkarnath Sangeet Awards

श्री मोदी ने कहा कि संगीत, कला और साहित्य कभी भी राज्याश्रित नहीं हो सकता। समय का बंधन भी इसके आड़े नहीं आता। हिन्दुस्तानी संगीत की धरोहर को सदियों से शक्ति मिल रही है और अनेक ‘घरानों’ ने इसके संवर्द्धन की साधना को अपनाया है।

ताना रीरी की संगीत साधना की जन्म-कर्मभूमि की गौरवपूर्ण नगरी वडनगर में स्वयं के जन्म होने का भावपूर्ण उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने संगीत साधना के तपस्वियों को गौरवांवित करने का प्रयास किया है।

कार्यक्रम की शुरुआत में युवक सेवा और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री रमणलाल वोरा ने दोनों गौरवशाली अवार्ड की रूपरेखा प्रस्तुत की और आमंत्रितों तथा सम्मानित गायकों का अभिवादन किया।

इस अवसर पर मंत्रीगण नितिनभाई पटेल, भूपेन्द्रसिंह चूड़ास्मा, राज्य मंत्री नानुभाई वानाणी और राज्य के संगीत क्षेत्र के पदाधिकारी और आमंत्रित उपस्थित थे।

युवक सेवा और सांस्कृतिक विभाग के सचिव भाग्येश झा ने सम्मान पत्र का पठन किया।

 Tana Riri and Pandit Omkarnath Sangeet Awards

 Tana Riri and Pandit Omkarnath Sangeet Awards

 Tana Riri and Pandit Omkarnath Sangeet Awards

 Tana Riri and Pandit Omkarnath Sangeet Awards

 Tana Riri and Pandit Omkarnath Sangeet Awards

 Tana Riri and Pandit Omkarnath Sangeet Awards

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Annual malaria cases at 2 mn in 2023, down 97% since 1947: Health ministry

Media Coverage

Annual malaria cases at 2 mn in 2023, down 97% since 1947: Health ministry
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
PM Modi remembers the unparalleled bravery and sacrifice of the Sahibzades on Veer Baal Diwas
December 26, 2024

The Prime Minister, Shri Narendra Modi remembers the unparalleled bravery and sacrifice of the Sahibzades on Veer Baal Diwas, today. Prime Minister Shri Modi remarked that their sacrifice is a shining example of valour and a commitment to one’s values. Prime Minister, Shri Narendra Modi also remembers the bravery of Mata Gujri Ji and Sri Guru Gobind Singh Ji.

The Prime Minister posted on X:

"Today, on Veer Baal Diwas, we remember the unparalleled bravery and sacrifice of the Sahibzades. At a young age, they stood firm in their faith and principles, inspiring generations with their courage. Their sacrifice is a shining example of valour and a commitment to one’s values. We also remember the bravery of Mata Gujri Ji and Sri Guru Gobind Singh Ji. May they always guide us towards building a more just and compassionate society."