शांति, राष्ट्र विकास और उनके आदर्शों को आत्मसात् करने के लिए प्रतिबद्ध रहें
गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्रपिता को वंदन करते हुए अपने ट्वीटर पर आज कहा कि उस महामानव के शांति, सद्भाव के आदर्शों और भारत विकास के उनके विचारों को आत्मसात् करने के लिए हम सभी को प्रतिबद्ध होना चाहिए।
On Mahatma Gandhi's Punya Tithi, we bow to the Father of the Nation & pledge to uphold his ideals & teachings for peace & progress of India. — Narendra Modi (@narendramodi) January 30, 2014