स्व. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 112वां जन्म दिवस मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के साथ राज्य मंत्रिमंडल ने दी भावभीनी श्रद्घांजलि
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्व. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 112वें जन्मदिवस पर आज गांधीनगर में विधानसभा स्थित पोडियम में स्व. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर श्रद्घासुमन अर्पित किये। विधानसभा अध्यक्ष गणपतभाई वसावा, राज्य मंत्रिमंडल के मंत्रियों, संसदीय सचिवों सहित विधायकों और पदाधिकारियों ने भी श्रद्घासुमन अर्पित किये।मुख्यमंत्री ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का स्मरण करते हुए कहा कि भारत के लोकतंत्र में जब एक ही दल का सितारा जगमगा रहा था, ऐसे समय में राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ डॉ. मुखर्जी ने भारतीय जनसंघ की स्थापना करके राष्ट्रीय राजनीति में नया विकल्प उपलब्ध करवाया था।
स्व. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के देश की एकता, अखंडता और कश्मीर के एकीकरण के लिए किये गए प्रयासों, आजीवन संघर्ष और बलिदान के लिए देश को हमेशा उनसे प्रेरणा मिलती रहेगी, ऐसी अपेक्षा श्री मोदी ने व्यक्त की।