अंबाजी शक्तिपीठ के विकास के लिए ६० करोड़ का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट प्रगति में- मुख्यमंत्री
गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ आद्यशक्तिधाम अंबाजी मंदिर में भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की। उन्होंने अंबाजी शक्तिपीठ के विकास प्रोजेक्ट की प्रगति का प्रेजेंटेशन भी निहारा।
मुख्यमंत्री ने देश भर के लाखों भाविकों की श्रद्धा-आस्था के केन्द्र अंबाजी धाम की महिमा को उजागर करने वाले पवित्र यात्राधाम निर्माण के ६० करोड़ रुपये के विकास प्रोजेक्ट की रूपरेखा दी। देश के ५२ शक्तिपीठों की प्रतिकृति का पवित्रता के साथ निर्माण अंबाजीधाम परिसर में चल रहा है। इसके लिए राज्य के विविध मंदिरों के पुजारियों को संबंधित शक्तिपीठ में पूजा-अर्चना की तालीम के लिए भेजा जाएगा। संबंधित शक्तिपीठ की पवित्र पूजा-अर्चना की परंपरा को अंबाजी धाम में आकार लेने वाले इस समग्र पुनःनिर्माण संकुल में ठीक वैसा ही रखने की मंशा श्री मोदी ने जतायी।
उन्होंने कहा कि भारत भर से अंबाजी धाम के दर्शनों को आने वाले यात्रालुओं को दर्शन सुविधा के साथ अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा अन्य दर्शनीय स्थलों निहारने की पर्यटन प्रवृत्ति विकसित करने के लिए इस बहुउद्देश्यीय प्रोजेक्ट का आगामी फरवरी-२०१४ में लोकार्पण किया जाएगा। अंबाजी मंदिर ट्रस्ट के प्रशासनिक अधिकारी और बनासकांठा जिला कलक्टर भी इस अवसर पर मौजूद थे।