स्वीटजरलैंड और गुजरात विकसित करेंगे परस्पर सहभागिता के क्षेत्र
गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज गांधीनगर में स्वीटजरलैंड के राजदूत लिनस वॉन केस्टरमूर ने औपचारिक मुलाकात की और गुजरात तथा स्वीटजरलैंड के बीच आर्थिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक क्षेत्रों में परस्पर सहभागिता विकसित करने पर परामर्श किया।गुजरात जिस तरह सर्वांगीण विकास की गतिशीलता के दर्शन करवा रहा है उसकी जानकारी श्री मोदी से लेने में लिनस केस्टरमूर ने काफी रूचि दर्शाई।
गुजरात के साथ स्कील डवलपमेंट, मिल्क एन्ड एग्रो प्रोसेसिंग, टूरिज्म, डायमंड एंड ज्वैलरी जड़ित घड़ियों की इंडस्ट्रीज और अर्बन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट क्षेत्र में स्वीटजरलैंड की सहभागिता की सम्भावनाओं के बारे में उन्होंने विचार विमर्श किया।
इस बैठक में मुख्यमंत्री के अग्र सचिव एके. शर्मा और दिल्ली में गुजरात सरकार के अग्र रेजिडेंट सचिव भरत लाल भी उपस्थित रहे।