जनोन्मुखी सर्वांगी विकास के १२ वर्ष की उपलब्धियों के विशेषांक का विमोचन संपन्न
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य सरकार के सूचना विभाग की ओर से प्रकाशित गुजरात दीपोत्सवी-२०६९ का बुधवार को विमोचन किया। श्री मोदी ने इस मौके पर सूचना विभाग की ओर से प्रकाशित जनोन्मुखी सर्वांगी विकास के १२ वर्षों की विविध विकासगाथाओं का वर्णन करने वाले विशेषांक का भी विमोचन किया।
इस अवसर पर सूचना प्रसारण विभाग के प्रधान सचिव और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव गिरीशचंद्र मुर्मु, सूचना आयुक्त भाग्येश झा, संयुक्त सूचना आयुक्त पुलक त्रिवेदी मौजूद थे। साहित्यिक कृतियों से समृद्ध गुजरात दीपोत्सवी अंक के प्रकाशन के लिए मुख्यमंत्री ने सूचना विभाग को बधाई दी।
गुजरात के साहित्य रसिकों में गुजरात दीपोत्सवी अंक की अनोखी प्रतिष्ठा स्थापित हुई है और प्रतिष्ठित साहित्यकारों, चिन्तकों, विवेचकों तथा पठन रसिक जनता के लिए गुजरात दीपोत्सवी अत्यंत समृद्ध साहित्य का खजाना है।
दीपोत्सवी-२०६९ गुजरात दीपोत्सवी अंक में बहुरंगी तस्वीरों के साथ अभ्यास लेख, निबंध, उपन्यास, नाटिका, व्यंग्य लेखों सहित काव्य कृतियों के विविध विभाग हैं। नयनरम्य आकर्षक मुद्रण वाले गुजरात दीपोत्सवी-२०६९ का मूल्य चालीस रुपये है।