अहमदाबाद, शनिवारः मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक गुजरात की 42 प्रतिशत आबादी शहरी क्षेत्रों में है। इन तीन करोड़ जितनी आबादी की सुख-सुविधा के लिए 7,000 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज मुख्यमंत्री स्वर्णिम शहरी विकास योजना के तहत अमल में लाया गया है।

जामनगर महानगरपालिका द्वारा आयोजित वाजपेयी नगर विकास योजना तथा शहरी विकास योजना के तहत 55 करोड़ रुपये का अनुदान देने की घोषणा करते हुए श्री मोदी ने कहा कि देश में गुजरात ने शहरी आबादी की सुख-सुविधाओं एवं स्वास्थ्य के लिए गुजरात अर्बन हैल्थ मिशन शुरु किया है। गुजरात स्वर्णिम जयंति के मौके पर राज्य के शहरी क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री स्वर्णिम जयंति शहरी विकास योजना के अंतर्गत जामनगर शहर में भूगर्भ गटर योजना के लिए 25 करोड़ तथा शहरी ढांचागत सुविधा विकास के लिए 30 करोड़ रुपये मिलाकर कुल 55 करोड़ रुपये का चेक राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री ने मेयर को प्रदान किया।

इस मौके पर श्री मोदी ने कहा कि जामनगर महानगर हो, यही काफी नहीं है। वह आधुनिक सुदृढ़ महानगर के रूप में अपनी पहचान बनाए। राज्य के शहरी क्षेत्रों में 108 इमरजैंसी स्वास्थ्य सेवा की एंबुलेंस कुछ ही मिनटों में गरीब और आम आदमी की जिंदगी बचाने के लिए उपलब्ध है। इस वर्ष से समग्र राज्य में मिशन मंगलम् योजना का अमल शुरु हो गया है। इसमें सखी मंडल की महिलाओं को 1,000 करोड़ रुपये के बैंक लिंकेज का प्रशासन सौंपा जाएगा। इसे भविष्य में बढ़ाकर 5,000 करोड़ करने की योजना है।

मुख्यमंत्री ने गुजरात में 50 शहरों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट तथा वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट के दो पर्यावरणलक्षी प्रोजेक्ट के साथ आर्थिक रूप से योजनागत शहरी विकास का मॉडल अमल में लाने की सरकार की भूमिका प्रस्तुत करते हुए कहा कि, शहरों में गंदे घन कचरे के निकास से आर्गेनिक खाद बनाने तथा गंदे पानी के शुद्घिकरण का प्लान्ट विकसित कर उसमें से क्रास सब्सिडी के रूप में खाद की आय हासिल होगी और शहरों की पर्यावरणलक्षी सुविधा में नए चिंतन की पहल भी गुजरात करेगा। प्रधानमंत्री, केन्द्रीय योजना आयोग और भारत सरकार के समक्ष देश में यह मॉडल अपनाने का प्रस्ताव रखा गया है। केन्द्र सरकार करे या न करे इसका इंतजार किए बगैर गुजरात के 50 शहरों में यह प्रोजेक्ट लागू किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने शहरों में विकास की स्वस्थ प्रतियोगिता का वातावरण तैयार करने और आम आदमी को विकास यात्रा में भागीदार बनाने का आह्वान किया।

इस मौके पर टेक्निकल शिक्षा और बाल और महिला विकास राज्य मंत्री वसुबेन त्रिवेदी ने अपने विचार रखे। प्रारंभ में मेयर अमीबेन परीख ने सबका स्वागत करते हुए कहा कि 55 करोड़ के इस अनुदान से विकास में गति आएगी।

कार्यक्रम में सांसद विक्रमभाई माडम, विधायक मूळुभाई बेरा, विधायक लालजीभाई सोलंकी, मेघजीभाई कणजारिया, पबुभा माणेक एवं जिला पंचायत प्रमुख डॉ.पी.बी. वसोया, मेयर अमीबेन परीख, जाडा के चेयरमैन पुरुषोत्तमभाई भोजाणी, शहर भाजपा अध्यक्ष अशोकभाई नंदा, डिप्टी मेयर सुरेशभाई कटारमल मनपा में शासक दल के नेता करसनभाई करमुर, स्थायी समिति के चेयरमैन तुलसीभाई पटेल, जिला कलक्टर संदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार कई अग्रणी एवं अधिकारी मौजूद थे। मनपा कमिश्नर पी. स्वरूप ने आभार जताया। यहां पर कई जनप्रतिनिधि एवं नागरिक भारी संख्या में मौजूद थे।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Cabinet extends One-Time Special Package for DAP fertilisers to farmers

Media Coverage

Cabinet extends One-Time Special Package for DAP fertilisers to farmers
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 2 जनवरी 2025
January 02, 2025

Citizens Appreciate India's Strategic Transformation under PM Modi: Economic, Technological, and Social Milestones