गुजरात के मुख्यमंत्री का ट्विटर पर संदेश
गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवादियों के अमानुषिक हिंसक हमले को भारत के लोकतंत्र पर हमले के समान करार दिया है। नक्सलवादी हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए श्री मोदी ने ट्विटर पर कहा है कि आतंकवाद और नक्सलवाद जैसी अमानुषिक हिंसा की मानसिकता के खिलाफ शून्य सहनशीलता (जीरो टॉलरेंस) की नीति अपनाने का समय काफी पहले ही हो चुका है।मुख्यमंत्री ने नक्सली हिंसा का शिकार बने परिवारों एवं पुलिस परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके दुःख में समग्र मानवतावादी लोग सहभागी हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है।