"Shri Narendra Modi congratulates BJP leaders on the party’s spectacular show in 4 states"
"Shri Modi expressed gratitude towards the voters for reposing faith in BJP, acknowledges and appreciates the efforts of party leaders and karyakartas"

चार राज्यों में पार्टी के अद्भुत प्रदर्शन के बाद भाजपा के शीर्ष नेताओं को श्री मोदी दी बधाई

श्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा पर भरोसा जताने के लिए मतदाताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना करते हुए उनकी भरपूर तारीफ की।

श्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के अभूतपूर्व विजयी प्रदर्शन की जमकर तारीफ की और राजस्थान, मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ सहित तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में वर्चस्व स्थापित करने वाले महान एवं बेजोड़ विजयी परिणाम के अलावा दिल्ली में हुई अभूतपूर्व जीत की भी सराहना की। वोट देकर भाजपा की जीत की नींव रखने वाले राज्य के मतदाताओं के प्रति श्री मोदी आभार जताया और भाजपा में विश्वास व्यक्त करने के लिए उनके प्रति कृतज्ञता जतायी।

BJP’s victory in 3 states


Images Courtesy  : Hindustan Times

पार्टी के अभूतपूर्व प्रदर्शन के लिए मेहनत करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करते हुए श्री मोदी ने पार्टी की अतुल्य सफलता की जमकर प्रशंसा की। श्री मोदी ने इन चुनावों में हूकुम का इक्का साबित हुए हर्षवर्धन (दिल्ली), शिवराज सिंह चौहान (मध्यप्रदेश), श्रीमती वसुंधरा राजे (राजस्थान) और डॉ. रमन सिंह (छत्तीसगढ़) को बधाई दी।

५८९ सीटों में से ४०८ पर विजय दर्ज करने की उपलब्धि को असामान्य करार देते हुए श्री मोदी ने जोर देकर कहा कि भाजपा को चुनकर जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। उन्होंने ट्वीट किया कि, भाजपा की जीत विकास की राजनीति की ओर लोगों के झुकाव तथा भ्रष्टाचार व वोट बैंक की राजनीति के प्रति नाराजगी जताने के लिए पर्याप्त हैं।

लोगों के सपने तथा आशाओं को साकार करने के लिए ईमानदार प्रयासों का भरोसा दिलाते हुए श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि २७२+ के मिशन को पूरा करने की शुरूआत इन तीन राज्यों में जीत के साथ ही हो चुकी है तथा कांग्रेसमुक्त भारत की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ चुके हैं।

विजयोत्सव में शामिल पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने श्री मोदी के योगदान को स्वीकार करते हुए कहा कि विधानसभा के इन चुनावों में पार्टी को जीत का सेहरा पहनाने में श्री मोदी का अहम योगदान रहा है, इसके साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं के योगदान की भी उन्होंने सराहना की और उन्हें बधाई दी।

BJP’s victory in 3 states


Image Courtesy  : Hindustan Times

BJP’s victory in 3 states

 
Image Courtesy  : OneIndia

BJP’s victory in 3 states

 
Image Courtesy  : The Hindu

चार राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों में कांग्रेस के प्रदर्शन पर कटाक्ष करते हुए श्री मोदी ने कहा कि चार राज्यों में कांग्रेस को मिली कुल बैठकों का योग भाजपा द्वारा किसी एक राज्य में हासिल की गई बैठकों से भी कम है।

Shri Modi tweeted,

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Indian Markets Outperformed With Positive Returns For 9th Consecutive Year In 2024

Media Coverage

Indian Markets Outperformed With Positive Returns For 9th Consecutive Year In 2024
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 24 दिसंबर 2024
December 24, 2024

Citizens appreciate PM Modi’s Vision of Transforming India