मेघतांडव से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे
कई जगह प्रभावितों से करेंगे मुलाकात
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल शनिवार, 22 जून को उत्तराखंड में विनाशक मेघतांडव से प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और हवाई निरीक्षण भी करेंगे।श्री मोदी देहरादून से कल, शनिवार सुबह 7.30 बजे रवाना होंगे और हेलिकॉप्टर द्वारा जानकीचट्टी, उत्तरकाशी और मनेरी का हवाई निरीक्षण करने के बाद उत्तरकाशी पहुंचेंगे जहां वह प्रभावित लोगों से मिलेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री हरसील, गंगोत्री, यमुनोत्री, श्रीनगर और रुद्रप्रयाग तथा गौरीकुंड- रामबाड़ा क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण करके प्रभावितों से मुलाकात करेंगे।
श्री मोदी केदारनाथ उतरकर पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद जोषीमठ और गोविन्दघाट का हवाई निरीक्षण कर बद्रीनाथ जाएंगे जहां वह प्रभावित लोगों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे।