श्री मोदी का रविवार, 10 मार्च 2013 को भारतीय समय के मुताबिक सुबह 6:30 बजे विडियो कॉंफ्रेंस से अमेरिका में सम्बोधन
ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी द्वारा शिकागो और न्युजर्सी में बसे भारतीय समुदाय के साथ करेंगे वार्तालाप
समग्र युरोप और अमेरिका में मुख्यमंत्री के चिंतन और विचारों को अभूतपूर्व जनसमर्थन
राष्ट्रीय टीवी चैनल्स करेंगे लाइव टेलीकास्ट
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल रविवार, 10 मार्च 2013 को भारतीय समय के मुताबिक सुबह 6:30 बजे अमेरिका और कनाडा में बसे गुजरातियों और भारतीयों के जनसमुदाय को अपने गांधीनगर स्थित आवास से विडियो कांफ्रेंस द्वारा सम्बोधित करेंगे।ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी संस्था ने अमेरिका के शिकागो और न्युजर्सी शहरों में श्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरक सम्बोधन का आयोजन किया है। एक साथ इन दोनों शहरों में कम्युनिटी आउट रिच प्रोग्राम के तहत विडियो कांफ्रेंस से श्री मोदी का वार्तालाप भारतीय परिवारों को उपलब्ध होगा। इसका सीधा प्रसारण अमेरिका के टीवी एशिया चेनल और भारत के विभिन्न टीवी चेनल्स द्वारा किया जाएगा।
गुजरात के सार्वजनिक जीवन के इतिहास में सबसे लम्बे समय, 11 वर्ष से मुख्यमंत्री के रूप में यशस्वी नेतृत्व प्रदान कर रहे श्री नरेन्द्र मोदी हाल ही में चौथी बार 6 करोड़ गुजरातियों के जनादेश से मुख्यमंत्री बने हैं। इतना ही नहीं, देश-विदेश में गुजरात के विकास की वैश्विक पहचान भी स्थापित की है।
इस सन्दर्भ में समग्र युरोप और अमेरिका जैसे समृद्ध देशों में श्री मोदी की भारत के एकमात्र प्रतिष्ठाप्राप्त राजपुरुष के रूप में लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। इसको ध्यान में रखते हुए ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी द्वारा अमेरिका और कनाड़ा में बसे भारतीय समुदायों के लिए श्री मोदी के वार्तालाप के विडियो कांफ्रेंस से आयोजन किया गया है। इस सम्बन्ध में समग्र पश्चिम देशों में भी भारी उत्सुकता और जिज्ञासा है।