हमारे संविधान के निर्माता, डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर को उनके निर्वाण दिवस पर हार्दिक श्रद्धांजलि; वे हर हिन्दुस्तानी के दिल में बसते हैं : ट्विटर पर श्री मोदी
गुरूवार 6 दिसंबर 2012 को श्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर को उनके निवार्ण दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
श्री मोदी ने ट्विट किया कि “हमारे संविधान के निर्माता, डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर को उनके निर्वाण दिवस पर हार्दिक श्रद्धांजलि; वे हर हिन्दुस्तानी के दिल में बसते हैं”
बाद में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बताया कि डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ने उनकी पूरी जिंदगी कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई की और कांग्रेस ने उन्हें बहुत परेशान किया। फिर भी, कांग्रेस डॉ. अंबेडकर को लोगों के दिलों से नहीं निकाल पाई।