"American Jews Committee expert Patricia Marcus calls in Gujarat Chief Minister "
"Narendra Modi recalls Jamsaheb of Jamnagar had given shelter to 6,000 Jews women and children during Second World War"

ज्युइश, अमेरिका, इजरायल और गुजरात के बीच संबंधों और सहभागिता को लेकर किया विचार-विमर्श

गुजरात के विकास से हुईं प्रभावित

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज अमेरिकन ज्युइश कमेटी (एजेसी) की एशिया प्रशांत एक्सपर्ट सुश्री पेट्रीसिया मार्कस ने औपचारिक मुलाकात की। अमेरिका समेत दुनिया भर में बसने वाले ज्युइश समाज के मानवाधिकार और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए एजेसी की एशिया प्रशांत इंस्टीट्युट की निदेशक सुश्री पेट्रीसिया मार्कस अमेरिकन डेमोक्रेटिक पार्टी से सक्रिय रूप से जुड़ी हुईं हैं और अंतरराष्ट्रीय संबंधों-मामलों के लिए कार्य करती हैं।

इस मुलाकात के दौरान उन्होंने गुजरात और इजरायल के पारस्परिक विस्तृत फलक के संबंधों और सहभागिता के अलावा ज्युइश और गुजराती समाजों के बीच भावनात्मकता, गुजरात के विकास और भारत तथा एशिया की प्रगति, वैश्विक अर्थव्यवस्था के बदलते परिमाणों, एनर्जी सिक्योरिटी और अमेरिका तथा गुजरात के बीच संबंधों के सेतु के नये क्षेत्रों को लेकर विचार-विमर्श किया।

मुख्यमंत्री ने गुजरात और इजरायल की साम्यता के सन्दर्भ में जलव्यवस्थापन, कृषि और ऊर्जा क्षेत्र में सहभागिता का जो फलक विस्तृत हुआ है उसकी भूमिका दी।उन्होंने कहा कि ज्युइश समाज के छह हजार पौलेंडवासी महिला और बच्चों को दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान रशिया के साइबेरिया में से बतौर शरणार्थी गुजरात के जाम साहेब ने जामनगर में आदर के साथ शरण दी थी। इस तरह ज्युइश और गुजराती समाज के बीच भावनात्मक संबंधों की अनुभूति बरसों पुरानी है।

सुश्री पेट्रीसिया मार्कस ने गुजरात के विकास के विविध पहलुओं और सफल उपलब्धियों की जानकारी मुख्यमंत्री से हासिल की। बैठक में एजेसी के एक्टीव एल्युमनी डॉ. भरतभाई बाराई और ज्युइश सीनागोग के बेन्जामीन च्युबेन और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव के. कैलाशनाथन मौजूद थे।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
5 Days, 31 World Leaders & 31 Bilaterals: Decoding PM Modi's Diplomatic Blitzkrieg

Media Coverage

5 Days, 31 World Leaders & 31 Bilaterals: Decoding PM Modi's Diplomatic Blitzkrieg
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों से भारत को जानिए प्रश्नोनत्तरी में भाग लेने का आग्रह किया
November 23, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रवासी भारतीयों और अन्य देशों के मित्रों से भारत को जानिए प्रश्‍नोत्तरी में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह प्रश्‍नोत्तरी भारत और विश्‍व भर में फैले प्रवासी भारतीयों के बीच संबंधों को और मजबूत करता है और यह हमारी समृद्ध विरासत और जीवंत संस्कृति को पुन: जानने का एक अच्‍छा माध्‍यम भी है।

उन्होंने एक्स पर एक संदेश पोस्ट किया:

“हमारे प्रवासी भारतीयों के साथ संबंधों को मजबूत करना!

विदेश में रहने वाले भारतीय समुदाय और अन्य देशों के मित्रों से #भारतकोजानिए प्रश्‍नोत्तरी में भाग लेने का आग्रह करता हूँ!

bkjquiz.com

यह प्रश्‍नोत्तरी भारत और विश्‍व भर में फैले प्रवासियों के मध्‍य संबंधों को और गहरा करता है। यह हमारी समृद्ध विरासत और जीवंत संस्कृति को पुन: जानने का एक अच्‍छा माध्‍यम भी है।

विजेताओं को #अतुल्यभारत के आश्‍चर्यों का अनुभव करने का अवसर मिलेगा।”