ज्युइश, अमेरिका, इजरायल और गुजरात के बीच संबंधों और सहभागिता को लेकर किया विचार-विमर्श
गुजरात के विकास से हुईं प्रभावित
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज अमेरिकन ज्युइश कमेटी (एजेसी) की एशिया प्रशांत एक्सपर्ट सुश्री पेट्रीसिया मार्कस ने औपचारिक मुलाकात की। अमेरिका समेत दुनिया भर में बसने वाले ज्युइश समाज के मानवाधिकार और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए एजेसी की एशिया प्रशांत इंस्टीट्युट की निदेशक सुश्री पेट्रीसिया मार्कस अमेरिकन डेमोक्रेटिक पार्टी से सक्रिय रूप से जुड़ी हुईं हैं और अंतरराष्ट्रीय संबंधों-मामलों के लिए कार्य करती हैं।
इस मुलाकात के दौरान उन्होंने गुजरात और इजरायल के पारस्परिक विस्तृत फलक के संबंधों और सहभागिता के अलावा ज्युइश और गुजराती समाजों के बीच भावनात्मकता, गुजरात के विकास और भारत तथा एशिया की प्रगति, वैश्विक अर्थव्यवस्था के बदलते परिमाणों, एनर्जी सिक्योरिटी और अमेरिका तथा गुजरात के बीच संबंधों के सेतु के नये क्षेत्रों को लेकर विचार-विमर्श किया।
मुख्यमंत्री ने गुजरात और इजरायल की साम्यता के सन्दर्भ में जलव्यवस्थापन, कृषि और ऊर्जा क्षेत्र में सहभागिता का जो फलक विस्तृत हुआ है उसकी भूमिका दी।उन्होंने कहा कि ज्युइश समाज के छह हजार पौलेंडवासी महिला और बच्चों को दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान रशिया के साइबेरिया में से बतौर शरणार्थी गुजरात के जाम साहेब ने जामनगर में आदर के साथ शरण दी थी। इस तरह ज्युइश और गुजराती समाज के बीच भावनात्मक संबंधों की अनुभूति बरसों पुरानी है।
सुश्री पेट्रीसिया मार्कस ने गुजरात के विकास के विविध पहलुओं और सफल उपलब्धियों की जानकारी मुख्यमंत्री से हासिल की। बैठक में एजेसी के एक्टीव एल्युमनी डॉ. भरतभाई बाराई और ज्युइश सीनागोग के बेन्जामीन च्युबेन और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव के. कैलाशनाथन मौजूद थे।