कृषि विकास की दस प्रतिशत की सातत्यपूर्ण विकास दर को डा. गुलाटी ने बताया उद्दीपक
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज भारत सरकार के कमीशन फॉर एग्रीकल्चर कॉस्ट ऑफ प्रोडक्शन पोलिसी के अध्यक्ष डा. अशोक गुलाटी ने गुजरात की दस प्रतिशत की कृषि विकास दर को उद्दीपक करार दिया और अन्य राज्यों के लिए इसे प्रेरणास्त्रोत बनाने की अपेक्षा जताई।उन्होंने कहा कि गुजरात के कृषि महोत्सव और जल संचय अभियान के साथ ही और किन परिबलों ने कृषि विकास दर की ऊंचाई बरकरार रखने में भूमिका निभाई, इसकी उत्तम प्रक्रिया से अन्य राज्यों को भी अवगत करवाने की आवश्यकता है।
बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में कृषि विकास और खास तौर पर न्यु टैक्सटाइल पॉलिसी तथा इसके अंतर्गत कॉटन के फाइव एफ फार्मूले- फार्म टू फाइबर टू फेबरिक टू फैशन टू फॉरेन के बारे में कपास उत्पादकों के लिए वेल्युएडिशन की टोटल चेन की सच्ची दिशा दिखलाने के लिए डा. गुलाटी ने श्री मोदी की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने ग्लोबल एग्री हाईटेक फेयर हर दो साल में आयोजित किए जाने और इसका आयोजन 2014 से करने की जानकारी दी।
किसानों उनके कृषि उत्पादों का अधिकतम लाभ मिले, उत्पादकता में वृद्धि हो और देश की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था के विकास में गुजरात किस तरह पथप्रदर्शक बन सकता है, इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री के साथ डा. गुलाटी ने परामर्श किया। इस अवसर पर कृषि और सहकारिता विभाग के अग्र सचिव आर.के. त्रिपाठी, सदस्य डा. अशोक विशनदास और डा. आनन्दी सुब्रमणियम भी मौजूद थे।