"Japan’s Suzuki company’s chairman, office bearers pay courtesy visit to CM"
"Bahucharji will emerge as an automobile hub: Narendra Modi"
"Suzuki will soon start the construction work of its manufacturing plant at Bahucharaji: O.Suzuki"

जापान

की सुजुकी कंपनी के चेयरमैन ने कंपनी पदाधिकारियों के साथ की मुख्यमंत्री से औपचारिक मुलाकात

बहुचराजी में जल्द शुरू होगा सुजुकी मोटर का प्लान्टः ओ सुजुकी

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज जापान की विश्वविख्यात कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन ओ.सुजुकी ने औपचारिक मुलाकात की और कहा कि कंपनी की ओर से बहुचराजी में स्थापित होने वाले सुजुकी मोटर मैन्युफैक्चरिंग प्लान्ट का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि कंपनी की बोर्ड ऑफ गवर्निंग बॉडी ने बहुचराजी प्लान्ट के कार्यारंभ के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। गर्मजोशी के वातावरण में आयोजित इस मुलाकात के दौरान मारुति सुजुकी कंपनी के प्रबंध निदेशक के ओयाकावा, निदेशक एस नाकानिशी सहित अन्य पदाधिकारियों के अलावा गुजरात सरकार के उद्योग विभाग के प्रधान सचिव एम.शाहु, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव के. कैलाशनाथन और अतिरिक्त प्रधान सचिव ए.के. शर्मा, उद्योग आयुक्त कमल दयानी, अहमदाबाद कलक्टर रुपवंत सिंह एवं दिल्ली में गुजरात सरकार के प्रधान निवासी आयुक्त भरत लाल मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने ओ.सुजुकी और कंपनी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि बहुचराजी प्रदेश अब ऑटोमोबाइल हब बनेगा। ओ.सुजुकी ने गुजरात सरकार की ओर से कंपनी के प्लान्ट के लिए मिल रहे सहयोग की सराहना की और बहुचराजी के सुजुकी मोटर प्लान्ट के जरिए रोजगार के अवसरों के अलावा आनुसंगिक ऑटो मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों के विकास सहित ढांचागत सुविधाओं के विकास की रूपरेखा पेश की।

मुख्यमंत्री ने गुजरात सरकार के रचनात्मक अभिगम और सहयोग की तत्परता जतायी। सुजुकी कंपनी के चेयरमैन ने मुख्यमंत्री के साथ व्यक्तिगत मुलाकात भी की।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s Biz Activity Surges To 3-month High In Nov: Report

Media Coverage

India’s Biz Activity Surges To 3-month High In Nov: Report
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री 24 नवंबर को 'ओडिशा पर्व 2024' में हिस्सा लेंगे
November 24, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 24 नवंबर को शाम करीब 5:30 बजे नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 'ओडिशा पर्व 2024' कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर वह उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।

ओडिशा पर्व नई दिल्ली में ओडिया समाज फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक प्रमुख कार्यक्रम है। इसके माध्यम से, वह ओडिया विरासत के संरक्षण और प्रचार की दिशा में बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने में लगे हुए हैं। परंपरा को जारी रखते हुए इस वर्ष ओडिशा पर्व का आयोजन 22 से 24 नवंबर तक किया जा रहा है। यह ओडिशा की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करते हुए रंग-बिरंगे सांस्कृतिक रूपों को प्रदर्शित करेगा और राज्य के जीवंत सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक लोकाचार को प्रदर्शित करेगा। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख पेशेवरों एवं जाने-माने विशेषज्ञों के नेतृत्व में एक राष्ट्रीय सेमिनार या सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।