"NSW Premier Barry O’Farrell meets Chief Minister Narendra Modi, keen on mutual co-operation between Australia and Gujarat "

Shri Modi meets Barry O Farrel, the Premier of Australia's New South Wales

न्यु साउथ वेल्स गुजरात के विकास में सहभागिता विकसित कर सम्बन्धों को ज्यादा सुदृढ़ बनाया जाएगा: प्रिमियर

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज आस्ट्रेलिया के न्यु साउथ वेल्स NSW के प्रिमियर बेरी ओ फेरेल की अगवानी में आये दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और आस्ट्रेलिया तथा गुजरात के बीच सहभागिता के विभिन्न नूतन क्षेत्र विकसित करने पर परामर्श किया।

NSW के प्रिमियर का भारत का यह तीसरा आधिकारिक दौरा है और गुजरात के मुख्यमंत्री के साथ आयोजित बैठक में राज्य के विकास में भागीदार बनकर पारस्परिक संबंधों को ज्यादा मजबूत बनाने पर उन्होंने बल दिया।

गुजरात सरकार के वरिष्ठ सचिवों की उपस्थिति में NSW के प्रिमियर और प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने आस्ट्रेलिया और NSW के इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट तथा टेक्नोलॉजी ट्रांस्फर और युनिवर्सिटी शिक्षा के क्षेत्रों में गुजरात में सहयोग की भूमिका पेश की।

Shri Modi meets Barry O Farrel, the Premier of Australia's New South Wales

इस बैठक में NSW के प्रिमियर ने गुजरात में 10 शहरों में क्लीन टेक्नोलॉजी एप्लिकेशन, एसआईआर में वाटर मेनेजमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, टेफ के साथ स्कील डवलपमेंट के ड्युअल डिप्लोमा कोर्सेस तथा योगा युनिवर्सिटी में टाइअप पार्टनरशिप विकसित करने के लिए रूफटोप सोलर टेक्नोलॉजी द्वारा रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर में भागीदारी करने और डेयरी टेक्नोलॉजी सेक्टर में सहभागिता करने के लिए गुजरात सरकार के साथ परामर्श किया।

आस्ट्रेलिया में युनिवर्सिटी शिक्षा के क्षेत्रों में गुजरात के विद्यार्थी भारी तादाद में अभ्यास कर रहे हैं ऐसे में उनके अभिभावकों से सम्पर्क सेतु मजबूत बनाने और युनिवर्सिटी स्टुडेंट्स एक्सचेंज प्रोजेक्ट शुरु करने की तत्परता जतायी।

NSW के प्रिमियर के साथ आए इस प्रतिनिधिमंडल में आस्ट्रेलिया के कौंसिल जनरल मार्क पियर्स सहित 8 प्रतिनिधि गुजरात आये हैं।

श्री मोदी के साथ NSW की इस बैठक में राज्य सरकार के वरिष्ठ सचिव महेश्वर शाहु, एचके. दास, जगदीश पांडियन, राजीव गुप्ता, एन. तिवारी तथा मुख्यमंत्री के अतिरिक्त अग्र सचिव एके. शर्मा उपस्थित रहे।

Shri Modi meets Barry O Farrel, the Premier of Australia's New South Wales

Shri Modi meets Barry O Farrel, the Premier of Australia's New South Wales

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
5 Days, 31 World Leaders & 31 Bilaterals: Decoding PM Modi's Diplomatic Blitzkrieg

Media Coverage

5 Days, 31 World Leaders & 31 Bilaterals: Decoding PM Modi's Diplomatic Blitzkrieg
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों से भारत को जानिए प्रश्नोनत्तरी में भाग लेने का आग्रह किया
November 23, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रवासी भारतीयों और अन्य देशों के मित्रों से भारत को जानिए प्रश्‍नोत्तरी में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह प्रश्‍नोत्तरी भारत और विश्‍व भर में फैले प्रवासी भारतीयों के बीच संबंधों को और मजबूत करता है और यह हमारी समृद्ध विरासत और जीवंत संस्कृति को पुन: जानने का एक अच्‍छा माध्‍यम भी है।

उन्होंने एक्स पर एक संदेश पोस्ट किया:

“हमारे प्रवासी भारतीयों के साथ संबंधों को मजबूत करना!

विदेश में रहने वाले भारतीय समुदाय और अन्य देशों के मित्रों से #भारतकोजानिए प्रश्‍नोत्तरी में भाग लेने का आग्रह करता हूँ!

bkjquiz.com

यह प्रश्‍नोत्तरी भारत और विश्‍व भर में फैले प्रवासियों के मध्‍य संबंधों को और गहरा करता है। यह हमारी समृद्ध विरासत और जीवंत संस्कृति को पुन: जानने का एक अच्‍छा माध्‍यम भी है।

विजेताओं को #अतुल्यभारत के आश्‍चर्यों का अनुभव करने का अवसर मिलेगा।”