मुख्यमंत्री के समक्ष अपलिफ्ट ह्युमेनिटी स्वयंसेवी बालकों के साथ हुए अनुभवों को साझा किया
गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज अमेरिका स्थित मूल गुजराती परिवारों के शाला- कॉलेज में अध्यययनरत विद्यार्थियों द्वारा गठित अमेरिकन स्वयंसेवी संस्था अपलिफ्ट ह्युमेनिटी इंडिया के 15 विद्यार्थियों के समूह ने औपचारिक मुलाकात की। अपलिफ्ट ह्युमेनिटी (मानवता का संवर्धन) संस्था के इन विद्यार्थियों ने जुलाई 2013 में वडोदरा में बालगोकुलम् अनाथाश्रम में रह रहे 60 जितने बालकों के साथ 15 दिन रहकर उनके साथ भावनात्मक संवाद स्थापित किया था।अपलिफ्ट ह्युमेनिटी के स्थापक कार्यवाहक निदेशक अनीष पटेल की अगवानी में इन 15 स्वयंसेवी विद्यार्थियों ने बालगोकुलम् संस्था के बालकों के साथ हुए उनके अनुभवों को श्री मोदी के साथ साझा किया।
श्री मोदी ने अमेरिका में बसे इन विद्यार्थियों की मानवता संस्कार को उजागर करती भावना को स्तुत्य और प्रेरणात्मक करार दिया और शुभकामनाएं दीं।
अनाथ बालकों के सामाजिक पुनर्वास और उनमें आत्मविश्वास जगाने के लिए अपलिफ्ट ह्युमेनिटी युएसए संस्था मध्यप्रदेश के इन्दौर में भी इसी तरह की योजनाएं शुरु करने को आतुर है।
मुख्यमंत्रीने अनाथ और बाल संरक्षन गृहों में बालकों के हुनर- कौशल्य और शिक्षा की प्रवृत्तियों में सामाजिक भागीदारी के साथ स्वयंसेवी संस्था के अभिगम को सराहा।