पुस्तक बिक्री की आय कन्या केळवणी निधि में दी जाएगी
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हिन्दी भाषी कवियत्री श्रीमती ऋतुप्रिया खरे द्वारा लिखित गुजरात विषयक अभिनव काव्य संग्रह- जय-जय गरवी गुजरात- जीवन है उत्सव जहां, का आज गांधीनगर में विमोचन किया।
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गुजरात में हुए विकास की विशिष्टताओं को लेकर गूंथी गई पचास जितने हिन्दी काव्यों की कृतियों को कॉफी टेबल बुक के रूप में प्रकाशित किया गया है। गुजरात के बारे में एक गैर-गुजराती कवियत्री इतना प्रेम दर्शाती है, इसके लिए श्री मोदी ने उन्हें बधाई दी।
कवियत्री ने इस काव्य संग्रह की बिक्री की आय मुख्यमंत्री की कन्या केळवणी निधि में अर्पित करने की घोषणा की है।
श्रीमती ऋतुप्रिया के पति श्री खरे केन्द्रीय सेवा में गुजरात में २००४ से ०९ तक सर्विस में थे, उस दौरान श्री मोदी के कुशल नेतृत्व में उन्होंने जो गुजरात की विकास यात्रा की अनुभूति की थी, उसे काव्य संग्रह के रूप में प्रकाशित किया गया है।
इस मौके पर सूचना आयुक्त भाग्येश झा, श्रीमती ऋतुप्रिया के परिजन और शुभचिंतक मौजूद थे।