मुख्यमंत्री ने अमरेली में किया महिला कॉलेज का लोकार्पण
अमरेली लेउवा पटेल ट्रस्ट संचालित शैक्षणिक संकुल का वार्षिकोत्सव
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के विकास दर के लक्ष्य को हासिल करने के लिए देश की नारी शक्ति को विकास में जोड़ने के लिए कार्य योजना तैयार करने का केंद्र सरकार को महत्वपूर्ण सुझाव दिया है। अमरेली में महिला कॉलेज लोकार्पण के मौके पर उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि राज्य सरकारें देश की अर्थव्यवस्था में पचास फीसदी नारी शक्ति की आर्थिक प्रवृत्ति में भागीदारी और नेतृत्व प्रेरित करने के लिए योजना तैयार करें। गुजरात ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में इस अभिगम को अपनाया है।
रामनवमी के पर्व पर गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज अमरेली में श्री लेउवा पटेल चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से संचालित श्रीमती शांताबेन हरिभाई गजेरा शैक्षणिक संकुल के वार्षिकोत्सव के मौके पर एल.एम. काकड़िया एमसीए महिला कॉलेज का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आमंत्रितों और लेउवा पटेल समाज के अग्रणियों की मौजूदगी में समाज के परिवार उत्साह के साथ उपस्थित थे।
रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी के राम राज्य के सपने को साकार करने के लिए प्रत्येक नागरिक से अपना योगदान देने तथा स्वामी विवेकानंद की १५०वीं जन्म जयंती वर्ष पर भारत माता की आराधना करते हुए मां भारती को जगदगुरु के स्थान पर विराजित करने के स्वामी विवेकानंद के स्वप्न को साकार करने के लिए युवाओं से प्रतिबद्ध बनने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी ने कल्पना नहीं की थी कि आजादी के बाद देश दुर्दशा की गर्त में डूब जाएगा, लेकिन दुर्भाग्य से स्वतंत्र भारत के शासकों ने शिक्षा और संस्कार के जीवन निर्माण की उपेक्षा ही की। इस सन्दर्भ में उन्होंने अमरेली में कन्या शिक्षा के इतने भव्य व आधुनिक संकुल का संचालन करने के लिए वसंतभाई गजेरा और उनके सहयोगियों को अभिनंदन दिया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा और संस्कार से ही आने वाली पीढ़ी दुराचार से मुक्त रहेगी। गुजरात में शिक्षा को गुणवत्तायुक्त बनाने के लिए राज्य सरकार ने प्राथमिक स्कूल के ग्रेडेशन की पहल की है।
श्री मोदी ने कहा कि समग्र देश के राजनैतिक पंडितों और अर्थशास्त्रियों को चाहे-अनचाहे यह स्वीकारना ही पड़ता है कि गुजरात ने पिछले १२ वर्ष में विकास की जो दिशा और उपलब्धि हासिल की है उसका हिन्दुस्तान को शक्तिशाली और अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में निर्णायक योगदान है। देश के विकास दर के लक्ष्य को हासिल करने के लिए समाज की पचास फीसदी महिला शक्ति को विकास में जोड़ने की जरूरत पर उन्होंने बल दिया।
मुख्यमंत्री ने गुजरात में महिला शक्ति को विकास में भागीदार बनाने, निर्णय प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने और आर्थिक प्रवृत्ति में अग्रसर बनाने के अनेक कार्यक्रमों की भूमिका पेश की। इस सन्दर्भ में उन्होंने गुजरात में विशाल समुद्रीतट पर बसने वाले समाजों की बहनों को आर्थिक प्रवृत्ति में शक्तिशाली बनाने के लिए मिशन मंगलम प्रोजेक्ट के अंतर्गत सखी मंडल की बहनों के समुद्री शैवाल की खेती के पायलट प्रोजेक्ट की सफलता का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि जाफराबाद तहसील के समुद्रीतट पर समुद्री शैवाल के पायलट प्रोजेक्ट में सागरखेड़ु परिवारों की बहनों को शामिल किया गया है।
गुजरात में शिक्षा को समग्रतया गुणवत्तायुक्त बनाने और प्राथमिक शिक्षा से लेकर यूनिवर्सिटी तक की उच्च शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन लाने की राज्य सरकार की पहल की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए श्री मोदी ने कहा कि दस वर्ष में गुजरात में यूनिवर्सिटियों की संख्या ११ से बढ़कर ४४ हो गई है, इसमें भी फोरेंसिक साइंस, रक्षाशक्ति यूनिवर्सिटी और स्किल यूनिवर्सिटी जैसी नई पहल की गई है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के मामले में गुजरात में ऐसी कोई तहसील नहीं जहां समाज के संपन्न वर्ग-जातियां अपनी शक्ति से आधुनिक शैक्षणिक विकास में अग्रिम योगदान न दे रहे हों। इस बात के लिए अभिनंदन देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा में समाज शक्ति और सरकार की शक्ति एक ही संकल्प से आगे बढ़ रही है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आरसी फळदु ने कहा कि समाज की भविष्य की पीढ़ी के निर्माण का उत्तम कार्य इस संकुल में हो रहा है। छोटे बच्चों का भविष्य शैक्षणिक दृष्टिकोण से सुदृढ़ बने और वे न केवल समाज बल्कि देश और विश्व का कल्याण करें ऐसी नींव यहां डाली गई है।
अमरेली जिला लेउवा पटेल चेरीटेबल ट्रस्ट के प्रमुख वसंतभाई गजेरा ने शैक्षणिक संकुल की प्रवृत्तियों का वर्णन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कन्या केळवणी (शिक्षा) के लिए महा अभियान छेड़ा है और गुजरात के निर्माण के लिए उन्होंने निरंतर चिंतन किया है जिसके लिए वे अभिनंदन के पात्र हैं।
इस अवसर पर गजेरा संकुल अमरेली के प्रबंध निदेशक एवं लक्ष्मी एक्सपोर्ट के चुनीभाई गजेरा तथा सुनीताबेन गजेरा ने मुख्यमंत्री कन्या केळवणी निधि के लिए श्री मोदी को २१ लाख रुपये का चेक अर्पित किया। मुख्यमंत्री ने श्री चुनीभाई का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।
गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री नरहरि अमीन ने कहा कि अमरेली जैसे छोटे शहर में ऐसा विशाल संकुल बनने से समग्र इलाके की कन्याओं की शिक्षा के लिए उमदा कार्य संभव बना है। उन्होंने समाज के अग्रणियों से शिक्षा की ज्योत जलाने की अपील भी की।
पूर्व सांसद विट्ठलभाई रादड़िया ने कहा कि अमरेली में बहनों की बेहतर और गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए यह संकुल अच्छा कार्य कर रहा है और समाज को नई राह बता रहा है। सौराष्ट्र में स्त्री सशक्तिकरण की दिशा में इस संकुल का महत्वपूर्ण योगदान है।
इस अवसर पर कृषि राज्य मंत्री गोविंदभाई पटेल, राज्यसभा सांसद पुरषोत्तमभाई रुपाला, लोकसभा सांसद नारणभाई काछड़िया, पूर्व कृषि मंत्री दिलीपभाई संघाणी, विधायक वीवी वघासिया, वल्लभभाई काकड़िया, किशोरभाई कानाणी, जनकभाई बगदाणावाला, प्रफुलभाई पानसेरिया सहित अमरेली जिला पंचायत अध्यक्ष भूपतभाई मायाणी व जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. कानाबार सहित विद्यार्थी और अभिभावकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।