Quote"PM campaigns in Haryana"
Quote"Shri Modi addresses campaign rallies in Sirsa, Jind and Gurgaon"
Quote"Haryana needs to become free from corruption and nepotism going on for years: PM"
Quote"If Haryana has to develop then you have to make one decision- elect a Government with a complete majority: PM"
Quote"Haryana’s Jawan and Haryana’s Kisan are our pride: Shri Modi"
Quote"We fulfilled our promise on One Rank One Pension in our very first budget: Shri Modi"
Quote"प्रधानमंत्री ने हरियाणा में चुनाव प्रचार किया"
Quote"श्री मोदी ने सिरसा, जींद और गुड़गांव में चुनावी रैलियों को संबोधित किया"
Quote"हरियाणा को वर्षों से चले आ रहे भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से मुक्त करने की जरूरत है: प्रधानमंत्री"
Quote"अगर हरियाणा को विकास करना है तो आपको एक फैसला करना होगा- एक पूर्ण बहुमत वाली सरकार को चुनिए: प्रधानमंत्री"
Quote"हरियाणा के जवान और हरियाणा के किसान हमारी शान हैं: श्री मोदी"
Quote"हमने वन रैंक वन पेंशन के अपने वादे को अपने पहले बजट में पूरा किया : श्री मोदी"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 11 अक्टूबर 2014 के पूरे हरियाणा में अपने चुनाव प्रचार को जारी रखा। उन्होंने सिरसा, जींद और गुड़गांव में रैलियों को संबोधित किया। श्री मोदी ने इस तथ्य पर जोर दिया कि हरियाणा को भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से मुक्त करने की जरूरत है, जो राज्य में पिछले कई वर्षों से पैर जमाए हुए है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से हरियाणा में सिर्फ पांच परिवारों को फायदा मिला है, जबकि लोगों को कुछ नहीं मिला। श्री मोदी ने साथ ही कहा कि ये परिवार सार्वजनिक रूप से नूरा-कुश्ती खेलते हैं, लेकिन पर्दे के पीछे उनकी दोस्ती है।

Sirsa-684

श्री मोदी ने हरियाणा के लोगों से पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार चुनने की अपील की।

jind-684

उन्होंने कहा, "अगर हरियाणा को विकास करना है तो मैं आपसे एक निर्णय लेने की अपील करता हूं- एक पूर्ण बहुमत वाली सरकार को चुनिए। स्थाई सरकार को अलावा कोई समाधान नहीं है।"

jind2-684

उन्होंने कांग्रेस और पिछले यूपीए सरकार को पूर्व सैनिकों की भावनाओं के साथ वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर  खिलवाड़ करने के लिए आड़े हाथों लिया।

gurgaon-684

श्री मोदी ने कहा, "हरियाणा के जवान और हरियाणा के किसान हमारी शान हैं। हमने वन रैंक वन पेंशन के अपने वादे को अपने पहले बजट में पूरा किया।"

gurgaon2-684

प्रधानमंत्री ने सिरसा में एकीकृत विकास पर जोर दिया और कहा कि इस क्षेत्र को बेहतर सड़क और रेल संपर्क की जरूरत है। इस अवसर पर उन्होंने समाज की सेवा करने वाले संतों और समाज सुधारकों को श्रृद्धांजलि भी दी।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
The Pradhan Mantri Mudra Yojana: Marking milestones within a decade

Media Coverage

The Pradhan Mantri Mudra Yojana: Marking milestones within a decade
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
मुद्रा योजना के 10 वर्ष सशक्तिकरण और उद्यमशीलता के प्रतीक रहे हैं: प्रधानमंत्री
April 08, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 10 वर्ष पूरे होने की सराहना करते हुए इसे “सशक्तिकरण और उद्यमशीलता” की यात्रा बताया। उन्होंने कहा कि सही समर्थन से भारत के लोग चमत्कार कर सकते हैं।

अपनी शुरुआत से अब तक, मुद्रा योजना ने ₹33 लाख करोड़ के 52 करोड़ से ज़्यादा जमानत-मुक्त ऋण वितरित किए हैं, जिनमें से लगभग 70% ऋण महिलाओं को दिए गए हैं और इससे 50% एससी/एसटी/ओबीसी उद्यमी लाभान्वित हुए हैं। इसने पहली बार व्यवसाय करने वाले मालिकों को ₹10 लाख करोड़ के ऋण के साथ सशक्त बनाया है और पहले तीन वर्षों में 1 करोड़ से ज़्यादा नौकरियां पैदा की हैं। लगभग 6 करोड़ ऋणों की स्वीकृति के साथ, बिहार जैसे राज्य अग्रणी बनकर उभरे हैं, जिससे पूरे भारत में उद्यमशीलता की मजबूत भावना पता चलती है।

जीवन को बदलने में मुद्रा योजना की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में माईगॉवइंडिया (MyGovIndia) के एक्स थ्रेड्स का जवाब देते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा;

"मुद्रा योजना के 10 साल सशक्तिकरण और उद्यमिता के प्रतीक रहे हैं। इसने दिखाया है कि सही समर्थन मिलने पर भारत के लोग चमत्कार कर सकते हैं!"