"Shri Narendra Modi hands over employment letters to youngsters as part of Swami Vivekananda Youth Employment Week"
"Youth must become central part of the development of Gujarat: Shri Modi"
"Gujarat’s approach towards skill development has been flexible, broad based, inclusive and with a long-term vision: Shri Modi"
"Youngsters who studied from ITIs are working overseas. They are not only working in Gulf countries but all over the world including USA, Canada: Shri Modi"
"Glad that Gujarat has lowest unemployment rates in the country: Shri Modi"
"CM takes on Congress led UPA for politicization and misuse of CBI"
"With the fear of CBI we will not deviate from the path of development, we will not ruin the future of the youth of Gujarat: Shri Modi"
"CBI is Congress Bureau of Investigation. Nation has no faith in CBI: Shri Modi"

विवेकानन्द युवा रोजगार सप्ताह अभियान में

गुजरात सरकार द्वारा एक ही सप्ताह में 43,000 लाभार्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के नियुक्ति पत्र एनायत

आईटीआई और स्कील डवलपमेंट के प्रशिक्षित युवाओं के लिए उद्योग क्षेत्र में रोजगार का सशक्त क्षेत्र विकसित करने में गुजरात की पहल

आईटीआई का आधुनिक कायाकल्प और उत्तम कौशल्यवर्धन केन्द्रों के साथ स्कील डवलपमेंट का मॉडल बना गुजरात

गुजरात में बेरोजगारी की दर देश में सबसे कम

युवाओं में रोजगार की नई आशा और उद्योगों में नया विश्वास

वडोदरा में पीपीपी स्तर पर देश की प्रथम स्कील युनिवर्सिटी

आईटीआई की सीटों में 10,000 की वृद्धि की जाएगी

आईटीआई में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम प्रारम्भ

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में युवाओं को सबसे ज्यादा रोजगार के लिए सक्षम बनाने वाले कौशल्य विकास, स्कील डवलपमेंट क्षेत्र का सर्वांगीण स्तर पर आधुनिकीकरण करने का संकल्प जताया है।

गुजरात में एक सप्ताह के विवेकानन्द युवा रोजगार अभियान के तहत आज गांधीनगर के महात्मा मन्दिर में अहमदाबाद विभाग के 6 जिलों के युवक, युवतियों को निजी क्षेत्र में 10,373 रोजगार नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

राज्य सरकार के श्रम और रोजगार विभाग ने इस वर्ष निजी नौकरीदाताओं और उद्योगों के साथ संकलन करके रोजगार भर्ती मेले आयोजित किए थे जिसमें इस वर्ष और 43,004 युवक –युवतियों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए। विवेकानन्द युवा रोजगार सप्ताह में इससे पूर्व राजकोट, सूरत और वडोदरा में मुख्यमंत्री ने रोजगार नियुक्ति पत्र प्रदान किए थे।

पिछले दो वर्ष में ही गुजरात में 1867 भर्ती मेले निजी क्षेत्र के सहयोग से संपन्न करके राज्य के 1.59 लाख युवाओं को रोजगार का अवसर दिया गया है। इनमें कौशल्य, हुनर से प्रशिक्षित युवा शामिल हैं।

श्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि गुजरात में कौशल्यवर्धन केन्द्रों के उत्तम रोजगारपरक हुनर, कौशल्य की तालीम देनेवाले स्कील डवलपमेंट मॉडल को भारत सरकार का अवार्ड प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया है। समग्र देश में हुनर, कौशल्य तथा आईटीआई की तालीम संस्थाओं के संवर्धन के लिए गुजरात को राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृति मिली है।

गुजरात में इस वर्ष से आईटीआई में ऑनलाइन प्रवेश पद्धति शुरु हो गई है और दो लाख युवाओं ने एडमिशन रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसका स्वागत करते हुएश्री मोदी ने कहा कि गुजरात के युवाओं का सम्मान, गौरव और रोजगार के क्षेत्र में कौशल्यवर्धन करके विकास में युवाशक्ति की भागीदारी का सुनिश्चित आयोजन किया गया है। आईटीआई का सम्मान दस साल में इतनी तेजी से बढ़ा दिया गया है । एक समय ऐसा भी था जब आईटीआई तालीम लेने वाले युवाओं की उपेक्षा हुआ करती थी, मगर अब ऐसा समय आ गया है कि 415 जितने आईटीआई प्रशिक्षित युवाओं को अमेरिका सहित दस समृद्ध देशों में रोजगार मिला है। आईटीआई संस्थानों में उद्योगों के साथ ऑनलाइन स्कील वर्कफोर्स का आवश्यकतानुसार डेटाबेज तैयार कर आइटीआई अभ्यासक्रमों में नीडबेज आधुनिक तालीम अभ्यासक्रमों की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इस वर्ष आईटीआई में 10,000 सीटें बढ़ाई जाएंगी।

दुनिया में जिस तरह अर्थव्यवस्था में कुशल कारीगरों के स्कील्ड वर्कफोर्स की मांग बढ़ रही है, ऐसे में गुजरात के युवाओं को बौद्धिक सम्पदा से कौशल्य निर्माण में सशक्त बनाने का उपक्रम इस सरकार ने 2005 के वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के मौके पर ही शुरु करने का संकल्प ले लिया था। आज समग्र देश में गुजरात की बेरोजगारी की दर सबसे नीची, सिर्फ एक प्रतिशत है। आईटीआई, एम्पावर कम्प्युटर ट्रेनिंग और स्कॉप अंग्रेजी सिखाने के पाठ्यक्रमों के साथ ही हुनर, कौशल्य के सैंकड़ों नये तालीम अभ्यासक्रमोंका संयोजन गुजरात सरकार ने किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में युवाओं का बड़ा वर्ग ऐसा है जिसके ग्रेजुएट, डिग्री के सपने पूरे नहीं होते और परिश्रम करने के बावजूद पैरों पर खड़े होने या स्वावलम्बी होकर जीने, परिवार का सहारा बनने के अरमान पूरेनहीं होते। वह अपने बाजुओं के बल पर आगे बढ़ना चाहते हैं और गुजरात सरकार यह सह नहीं सकती कि युवा रोजी- रोटी के लिए भटकें। इसलिए ही उद्योगों के साथ संकलन कर हुनर,कौशल्य की तालीम के लिए एंटरप्रिन्योरशिप का गुणात्मक परिवर्तन कर उसका भी उद्योगों में स्थान सुनिश्चित किया गया है।

गुजरात सरकार आईटीआई और स्कील डवलपमेंट के लिए राज्य के युवाओं में रोजगार के क्षेत्र में नयी आशा और उद्योगों के में नया विश्वास पैदा किया है। उन्होंने कहा कि आईटीआई के उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए उच्च शिक्षा के द्वार खोल दिए गए हैं। समग्र भारत में सर्वप्रथम कौशल्य विकास की आधुनिक सुविधा के साथ स्कील युनिवर्सिटी वडोदरा में पीपीपी जनभागीदारी मॉडल से इसवर्ष शुरु होने वाली है।

स्कील डवलपमेंट ही रोजगार वृद्धि और वेल्यु एडिशन का उत्तम विकल्प है। इसका उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि एम्प्लॉयेबल वर्कफोर्स की दुनिया की जरूरतों की पूर्ति के लिए गुजरात का स्कील डवलपमेंट मॉडल भविष्य में आधुनिक क्षेत्र के रोजगार की कुशल मानवशक्ति का निर्माण करने में सक्षम बनकर उभरेगा।

कार्यक्रम में राज्य के श्रम और रोजगार मंत्री सौरभ भाई पटेल ने भी युवाओं को सम्बोधित किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खेलकूद और युवा मामलों के मंत्री रमणलाल वोरा, राज्य के कानून राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा, गृह राज्य मंत्री रजनीकांत पटेल, स्वास्थ्य राज्य मंत्री परबत भाई पटेल, पशुपालन मंत्री लीलाधर भाई वाघेला, सांसद, विधायक, गांधीनगर के मेयर महेन्द्र सिंह राणा सहित कई पदाधिकारी, रोजगार और तालीम आयुक्त सोनल मिश्रा सहित कई उच्च अधिकारी और नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवा भारी संख्या में मौजूद थे।

 

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII

Media Coverage

PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 21 नवंबर 2024
November 21, 2024

PM Modi's International Accolades: A Reflection of India's Growing Influence on the World Stage