हिन्दुस्तान के वर्तमान शासकों ने समाज और राष्ट्रजीवन में भरोसे का संकट खड़ा किया है
फूड सिक्योरिटी बिल के अमल से गुजरात के डेढ़ लाख जितने गरीबों की थाली में से रोटी छिन जाएगी
बोटाद के नये जिले से विकास के अपार क्षितिज खुल गए हैं
गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज बोटाद में नवगठित जिले के अभिवादन समारोह में हिन्दुस्तान की गद्दी पर बैठे वर्तमान शासकों पर सामाजिक जीवन और राष्ट्रजीवन में भरोसे का संकट पैदा करने और फूड सिक्युरिटी बिल द्वारा गरीबों की थाली में से रोटी छीन लेने का पाप करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की वर्तमान सरकार ने सुशासन किसे कहते हैं, इसकी परवाह तक नहीं की है और कुशासन के महा भयानक राजयोग से देश को खोखला कर दिया है। राज्य में 67 वें आजादी पर्व से प्रारम्भ सात नये जिलों के गठन से जनता जनार्दन उत्साह और उमंग में है। आज श्रावण के सोमवार के पवित्र पर्व पर मुख्यमंत्री सोमनाथ में जनता के उल्लास में सहभागी बनकर दोपहर बाद नवगठित बोटाद जिले के अभिवादन समारोह में उपस्थित रहे।
नवगठित बोटाद जिले में बोटाद, गढड़ा, बरवाळा और राणपुर तहसीलों सहित कुल 189 गांव शामिल हैं। श्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि वर्तमान राजनीति में जनता का भरोसा टूट रहा है क्योंकि देश आजाद हुआ तब से देश के शासकों ने जनता को वादे ही किए मगर घटनाक्रम यह रहा कि किसी ने जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं किया। इसके कारण ही हिन्दुस्तान में भरोसे का बड़ा संकट पैदा हुआ है।
दिल्ली के शासकों ने सामाजिक जीवन और राष्ट्रजीवन में भरोसा तोड़ दिया है। रुपया कल टिकेगा या लुढ़केगा इसका भरोसा नहीं है। डीजल के भाव बढ़ेंगे या गैस के सिलैंडर के भाव कितने बढ़ेंगे इस भरोसे को तोड़ा गया है।ऐसी विपरीत परिस्थिति में भी गुजरात की इस सरकार ने जनता का भरोसा टिकाये रखते हुए समाज की सुविधाओं, गरीब, पीड़ित, दलित और शोषितों के कल्याण के लिए, गुजरात के विकास के लिए दिन रात एक कर दिये हैं।
फूड सिक्युरिटी बिल लाकर गरीबों की हितैषी बनने निकली केन्द्र सरकार ने गुजरात के साथ अन्याय करने में पूरी ताकत लगा दी है। गुजरात सरकार तो पहले भी 2 रुपए प्रति किलो की दर से गेहुं और 3 रुपए प्रति किलो की दर चावल सहित हर माह 35 किलो अनाज देती थी। आज भी दे रही है और देती रहेगी। फूड सिक्युरिटी बिल से तो अब 35 किलो के स्थान पर 25 किलो अनाज ही मिलेगा और 10 किलो अनाज छिन जाएगा। नये कानून की वजह से 1.47 लाख लोगों को इस लाभ से वंचित कर दिया गया है। जनता की आंखों में फूड सिक्युरिटी बिल के कुप्रचार से जनता की आंखों में धूल डाली गई है। केन्द्र सरकार के झूठ का खुलासा करते हुए श्री मोदी ने कहा कि गरीब की थाली में से रोटी छीन लेने वाली इस सरकार को जवाब जनता वक्त आने पर देगी।
आजादी के बाद सुराज्य की स्थापना के बाद सुशासन की स्थापना की गयी होती तो लोकतंत्र में नागरिकों को सरकार की सभी सुविधाएं घर पर ही उपलब्ध होती। दुर्भाग्य यह है कि हिन्दुस्तान की गद्दी पर बैठे शासकों में सुशासन नहीं बल्कि कुशासन का राजयोग लगा है। धीरे- धीरे केन्द्र सरकार कुशासन के राजयोग द्वारा खोखली हो गई है। सभी तरह की बुराईयां इसमें समा गई हैं। इससे बचने के लिए कुशासन के राजयोग से पीड़ित कांग्रेस से देश को बचाना होगा।
श्री मोदी ने गुजरात की प्रगति के लिए सुशासन का कदम उठाए जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि नये बोटाद जिले के लिए धोलेरा एसआईआर से और नर्मदा के जल से विकास की अनेक क्षितिजों ने आकार लिया है। पानी के अभाव वाले काठियावाड और कच्छ को नर्मदा के पानी से समृद्धि मिलेगी।
हिन्दुस्तान की वर्तमान केन्द्र सरकार सरदार सरोवर डेम पर गेट लगाने की अनुमति नहीं देती है और प्रधानमंत्री के समक्ष कई बार मामला रखे जाने पर वह इस बारे में खुद की अज्ञानता ही व्यक्त करते आए हैं। इस बार भी नर्मदा में बाढ़ आई तब गेट के अभाव में यह सारा पानी समुद्र में बेकार में बह गया है। दिल्ली की सरकार चाहे या ना चाहे, हमारी सरकार को गुजरात का विकास करने से कोई नहीं रोक सकता। झवेरचंद मेघाणी की इस जोशीली भूमि के विकास का संकल्प लेने का श्री मोदी ने आह्वान किया।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री सौरभ भाई पटेल, जलापूर्ति मंत्री नानु भाई वानाणी, सांसद राजेन्द्रसिंह राणा और विधायक जीतु भाई वाघाणी ने अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने स्वागत भाषण दिया। जिला पंचायत भावनगर की प्रमुख श्रीमती विमलाबेन बगडिया, विभावरीबेन दवे, भारतीबेन, डॉ. टीडी माणिया, शम्भुनाथ टुंडिया, किसान मोर्चा के बाबु भाई जेबलिया, बोर्ड के चेयरमेन अमोभाई शाह, गढड़ा के विधायक आत्माराम परमार, लालजी भाई मेर, अहमदाबाद जिला पंचायत प्रमुख सुरेश भाई पटेल, भावनगर जिलाधीश पीके. सोलंकी, भावनगर मनपा मेयर बाबुभाई सोलंकी, भावनगर के अग्रणी टीएम पटेल और अन्य महानुभावों सहित भारी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
Watch : Shri Narendra Modi commemorates the formation of new district, Botad