"Shri Narendra Modi extends greetings to the people on Holi"
"May our lives be full of colour, sportsmanship and enthusiam: Shri Modi"
"Holi is an occasion to exterminate all forms of social evils from our society: Shri Modi"
"There is no literary work where Holi and colours are not mentioned. Holi is linked to our life. There is no corner of the nation where Holi is not celebrated: Shri Modi"

होलिका दहन के साथ समाज की विकृतियों को भी जलाएं: श्री मोदी

माता, बहन, बेटियों का सम्मान बरकरार रखें

एक भारत- श्रेष्ठ भारत के एकता के रंग में रंग जाएं

 

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी नागरिक भाई- बहनों को रंगोत्सव होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी हैं।

श्री मोदी ने होलिका दहन नये रंग-रूप के साथ करने की सामाजिक आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि होली के इस पर्व पर माता, बहन, बेटियों का सम्मान और गौरव बरकरार रहे और सामाज जीवन में मातृशक्ति की प्रतिष्ठा ऊंची रहे इसके लिए हम सबको सामाजिक जागृति उजागर करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में कहीं भी विकृतियां या अनिष्ट हों तो उनको भी होलिका दहन के साथ जला दिया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने होली के पर्व, रंगोत्सव को खेलदिली, प्रेम और सहयोग के त्यौहार के तौर पर मनाने का अनुरोध करते हुए कहा कि रंगों की उमंग से परस्पर अपनेपन की भावना प्रगट करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रांत- प्रदेशों के होलीपर्व रंगोत्सव को अनेकता में एकता के रंग में मनाने के लिए हम भारतवासी एक भारत श्रेष्ठ भारत का संकल्प करें। विकास के नये रंग उमंग से जनता रंगोत्सव मनाये, ऐसी शुभकामनाएं श्री मोदी ने जनता को दी हैं।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
'Under PM Narendra Modi's guidance, para-sports is getting much-needed recognition,' says Praveen Kumar

Media Coverage

'Under PM Narendra Modi's guidance, para-sports is getting much-needed recognition,' says Praveen Kumar
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रानी वेलु नचियार को उनकी जयंती पर स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की
January 03, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीरांगना रानी वेलु नचियार को आज उनकी जयंती पर स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने औपनिवेशिक शासन के खिलाफ वीरतापूर्ण लड़ाई लड़ी और अपनी अदम्य वीरता एवं रणनीतिक प्रतिभा का परिचय दिया।

एक्स पर अपनी एक पोस्ट में श्री मोदी ने लिखा:

"साहसी रानी वेलु नचियार को उनकी जयंती पर स्मरण करता हूं! उन्होंने असाधारण वीरता और रणनीतिक प्रतिभा का परिचय देते हुए औपनिवेशिक शासन के खिलाफ वीरतापूर्ण लड़ाई लड़ी। उन्होंने पीढ़ियों को उत्पीड़न के खिलाफ खड़े होने और स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित किया। महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका की भी व्यापक रूप से सराहना की जाती है।"