प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार, 9 जुलाई को अमित शाह के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालने पर उन्हें बधाई दी। श्री मोदी ने अमित शाह की प्रशंसा की और कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी और ताकतवर बनकर उभरेगी। श्री अमित शाह को एकमत से पार्टी अध्यक्ष चुना गया था। श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, “अमित भाई ने एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में अपनी यात्रा शुरु की थी और उन्होंने अथक कठिन परिश्रम और दृढ़निश्चय से खुद को साबित किया है।”
बीजेपी अध्यक्ष चुने जाने पर श्री अमित शाह को ढ़ेरों शुभकामनायें। उनके नेतृत्व में निश्चित ही पार्टी का विस्तार होगा, पार्टी और मजबूत बनेगी|— Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2014
Amit Bhai started his journey as an ordinary Karyakarta & has repeatedly proven himself through tireless hardwork & determination.— Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2014
निवर्तमान पार्टी अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह ने श्री अमित शाह के अध्यक्ष बनने की आधिकारिक घोषणा की। प्रधानमंत्री ने श्री राजनाथ सिंह का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी नई ऊंचाइयों पर पहुंची है। श्री मोदी ने ट्वीट किया, “मैं राजनाथ जी को उनके महान नेतृत्व के लिए शुक्रिया अदा करता हूं, उनके नेतृत्व में पार्टी ने नई ऊंचाइयों को छुआ।@BJPRajnathSingh”
I would like to specially thank Rajnath ji for his great leadership, under which the Party scaled new heights of success. @BJPRajnathSingh— Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2014
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक मजबूत और विकसित देश के लिए योगदान किया है। श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के निस्वार्थ प्रयासों से मजबूत और विकसित भारत बनाने का भाजपा का मिशन जारी रहेगा।”
With the blessings of Party elders & selfless efforts of Karyakartas, BJP's mission of creating a strong & developed India continues.— Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2014