प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 10 जनवरी 2015 को दिल्ली में भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत की। दिल्ली में प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, "जो देश का मूड है, वही दिल्ली का मूड है।" श्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट किया कि अतीत में दिल्ली को बहुत अधिक पीड़ा सहनी पड़ी। गरीबों के कई मुद्दे अनसुलझे हैं और उन्हें ठंडे बस्ते में डालकर रखा गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी दिल्ली और हरियाणा दोनों जगह सत्ता में थी, तो उनके नेताओं ने पानी की समस्या को लेकर विरोधाभासी बयान दिए। उनमें वर्षों तक सत्ता में रहने के बावजूद पानी की समस्या को सुलझाने की इच्छा नहीं थी।
श्री मोदी कहा कि गरीबी हटाओ के नारे के बावजूद गरीबी बढ़ी और लोगों को तकलीफ सहनी पड़ी। प्रधानमंत्री ने राजनीति के एक नये आयाम की चर्चा की, जो जातिवाद और बांटने वाली राजनीति के ऊपर है, और केवल विकास पर फोकस करती है और केंद्र में एनडीए सरकार द्वारा शुरू की गई विकास की अनगिनत पहलों का उल्लेख किया। श्री मोदी ने बताया कि किस प्रकार धन-धन योजना गरीब लोगों के जीवन को बदल रही है।
प्रधानमंत्री ने सवाल किया, "क्या इससे पहले आपने कभी बैंक में गरीब को देखा था? जन धन योजना के बाद ये साफ हो गया है कि कौन गरीबों के लिए काम कर रहा है और कौन नहीं।" प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि भाजपा 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करके दिल्ली को जनरेटर से मुक्त करना चाहती है।
श्री मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार ने राष्ट्र को तबाह कर दिया है। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि भ्रष्टाचार की सफाई ऊपर से शुरू होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों द्वारा हर दिन झूठ फैलाया जाता है। ये उनकी राजनीति का तरीका है, भाजपा का नहीं। श्री मोदी ने कहा, "एक झूठ ये फैलाया गया कि रिटायरमेंट की उम्र 58 साल होने जा रही है। मुझे हैरानी हुई कि ऐसा कौन सोच रहा है, जबकि सरकार ने न तो इस बारे में कभी सोचा है न ही कुछ कहा।"
उन्होंने कहा कि जिन लोगों को सड़क पर धरना देने में मास्टरी है, उन्हें धरना देने दीजिए। श्री मोदी ने कहा, "आपने कभी ऐसे नेता देखे हैं, जो कहते हैं कि मैं एनार्किस्ट हूं। अगर आपको एनार्की करनी हो तो जाकर नक्सल वालों से जुड़ जाओ। दिल्ली में ऐसा नहीं किया जा सकता।" प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के लोगों से कहा कि बड़ी संख्या में मतदान करके और पूर्ण बहुमत वाली सरकार को चुनकर उन लोगों को सजा दें, जिन्होंने दिल्ली का एक साल बर्बाद कर दिया।
इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, श्री वेंकैया नायडू, श्री पीयूष गोयल, भाजपा विधायक सहित कई भाजपा नेता उपस्थित थे।