गुजरात में 6 नये आधुनिक शहर बनाये जाएंगे : श्री मोदी
समुद्र किनारे पर नया गुजरात लेगा आकार
रुर्बनाइजेशन शहरीकरण संकट नहीं, अवसर
ज्योतिग्राम और ई-ग्राम से गांव टूटने से बचे
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में शहरीकरण को संकट के रूप मे6 नहीं बल्कि अवसर के तौर पर लेकर विकास के लिए शहरों और गांवों को सक्षम बनाने का संकलप आज वाइब्रेंट गुजरात समिट के रुर्बनाइजेशन सेमीनार में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गुजरात का समुद्री तट विकास की सम्भावनाओं से परिपूर्ण है। रुर्बनाइजेशन सेक्टर में जनसुविधाओं और शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास जैसे सामाजिक सेवा सुविधा विकास के सम्बन्ध में निजी कम्पनियों के राज्य सरकार के साथ आठ समझौता करार मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आज हैं।
मुख्यमंत्री श्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि गुजरात के समुद्र तट पर नया गुजरात आकार ले रहा है। हम शहरीकरण को रोक तो नहीं सकते मगर गांवों की आत्मा ग्रामीण जीवन और शहरों जैसा रुर्बनाइजेशन कॉंसेप्ट अपनाया गया है। गुजरात में पर्यावरण और सुविधाओं से युक्त वैश्विक स्तर के आधुनिकतम धोलेरा सहित 6 नये शहरों और 7 ट्वीन सिटीज के निर्माण के साथ गुजरात ने शहरी विकास के क्षेत्र में विश्व स्तर के उत्तम आयामों का मार्ग अपनाया है। ज्योतिग्राम, ई ग्राम सुविधा से ग्रामीण जीवन में आर्थिक सामाजिक बदलाव आने की वजह से गांव टूटने से बचे हैं और विकास की चेतना प्राणवान बनी है।
पंचायत मंत्री भुपेन्द्रसिंह चूडास्मा ने कहा कि आत्मा गांवों की और सुविधा शहरों की अर्थात रुर्बनाइजेशन ! शहर जैसी तमाम सुविधाएं गांवों को उपलब्ध करवाना राज्य सरकार का संकल्प है। सेमीनार में अतिरिक्त मुख्य सचिव वरेश सिंहा सहित स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार तथा ग्राम विकास विभाग के प्रजेंटेशन प्रस्तुत किए गए।