भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह और गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज जूनागढ़ में भाजपा की महिला नेत्री एवं पूर्व सांसद स्व. भावनाबेन चिखलिया के निधन पर आयोजित प्रार्थना सभा में उपस्थित रहकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
दिल का दौरा पड़ने की वजह से स्व. भावनाबेन चिखलिया की अकाल चिरविदाई के चलते उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए आज दोपहर जूनागढ़ के स्वामीनारायण अक्षर पुरुषोत्तम संस्था के सभाकक्ष में आयोजित प्रार्थना सभा में पूर्व उप प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह एवं गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सहित अनेक अग्रणियों ने भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए।
श्री लालकृष्ण आडवाणी
पूर्व उप प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी ने स्व. भावनाबेन चिखलिया को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि भावनाबेन की विदाई केवल भारतीय जनता पार्टी ही नहीं बल्कि देश की राजनीति के लिए भी एक बड़ा नुकसान है।स्व. भावनाबेन से जुड़े संस्मरणों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब कभी वे सोमनाथ के दौरे पर बारास्ता केशोद आते थे, तब भावनाबेन हमेंशा उनके साथ जुड़ जाती थीं। इसी तरह संसद के भीतर भावनाबेन की सक्रियता के संस्मरण भी उन्होंने साझा किए। आज शोक सभा में उमड़े विशाल जनसैलाब को स्व. भावनाबेन के प्रति लोकआदर का प्रतीक करार देते हुए श्री आडवाणी ने शोकग्रस्त चिखलिया परिवार को सांत्वना दी और भावनाबेन की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
श्री राजनाथ सिंह
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह ने स्व. भावनाबेन को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि मानव हो या अन्य जीव, हर किसी को एक न एक दिन जाना है, फिर भी जब कोई समय से पहले ही विदा हो जाता है तो वह आघात असह्य बन जाता है। उन्होंने कहा कि देश की राजनीति को आज विदुषी महिलाओं की नितांत आवश्यकता है, ऐसे मुश्किल दौर में भावनाबेन ने हमारे बीच से विदाई ले ली है। श्री सिंह ने भावनाबेन के सक्रिय संसदीय कार्यकाल की सराहना करते हुए उनकी आत्मा की चिर शांति के लिए प्रार्थना की।श्री नरेन्द्र मोदी
स्व. भावनाबेन के निधन से गहरे शोक में डूबे परिजनों को सांत्वना देते हुए मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भाजपा की कार्यसंस्कृति को पचाने में समर्थ स्व. भावनाबेन में सेवा-निष्ठा की अद्भुत शक्ति थी।भावविभोर स्वर में मुख्यमंत्री श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने पार्टी और परिवार की अत्यंत शक्तिशाली करीबी साथी को खो दिया है। उनके परिवार को ढाढस बंधाने के लिए सांत्वना के शब्द भी कम पड़ रहे हैं।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल, शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती वसुबेन त्रिवेदी, कृषि राज्य मंत्री गोविंदभाई पटेल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आरसी फल्दू, श्री पुरुषोत्तमभाई रुपाला, विधायकगण महेन्द्र मशरु, श्रीमती भानुबेन बाबरिया, राज्यसभा सदस्य मनसुखभाई मांडविया, महिला अग्रणी श्रीमती हेमाबेन आचार्य, वयोवृद्ध अग्रणी नारसिंह पढियार, जिला भाजपा अध्यक्ष कनुभाई भालाळा, पूर्व मंत्री मोहनभाई पटेल, पूर्व संसदीय सचिव एलटी राजाणी, पूर्व कृषि मंत्री दिलीपभाई संघाणी, पूर्व मंत्री देवानंदभाई सोलंकी, अग्रणी राजुभाई ध्रुव, पू. भारती बापू, परब के पू. करशनदास बापू, संत श्री इंद्रभारती तथा विविध क्षेत्र के अग्रणी सहित बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मौजूद थे।