प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय सम्मेलन में विज्ञान के क्षेत्र में किए जा रहे दोनों देशों के कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘न्यूटन भावा कार्यक्रम’ के तहत दोनों देशों के वैज्ञानिक मिलकर कई तरह की बीमारियों के कारगर इलाज की खोज में लगे हैं।
दोनों मुल्क इस पर भी काम कर रहे हैं कि कैसे लोगों को साफ ऊर्जा मिले और जलवायु परिवर्तन से कैसे निपटा जाए। साथ ही फसलों की पैदावार बढ़ाने और खाद्य सुरक्षा की दिशा में भी दोनो देश साथ काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि दोनों देशों के बीच ‘क्लीन एनर्जी सेंटर’ बनाने और ‘रोध-प्रतिरोध सूक्ष्मजीव’ पर पहल शुरू करने की सहमति हुई है।