यंग स्टूडेंट्स रोशनी और किरण प्रीत कौर ने पीएम मोदी से पूछा कि रिजल्ट के बारे में परिवार की अपेक्षाओं से कैसे निपटें और क्या हमें उत्सव के मूड में परीक्षा में शामिल होना चाहिए? पीएम मोदी ने स्टूडेंट्स से नहीं डरने की अपील की और माता-पिता को सलाह दी कि वे अपने सपने को पूरा करने के लिए बच्चों पर दबाव न डालें।
पीएम मोदी ने माता-पिता और शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अपने अधूरे सपनों को अपने बच्चों पर न थोपें। उन्होंने कहा, "अभिभावकों के अधूरे सपनों को छात्रों पर थोपा नहीं जाना चाहिए। प्रत्येक बच्चे को उसे अपने स्वयं के सपनों को पूरा करने का मौका देना चाहिए।"
पीएम मोदी ने कहा, "हर मां-बाप को स्वीकार करना होगा कि आपके तराजू में वो फिट हो या न हो लेकिन परमात्मा ने उसे किसी ने किसी विशेष ताकत के साथ भेजा है। उसके अंदर सामर्थ्य है और यह आपकी कमी है कि उसके सामर्थ्य को आप पहचान नहीं पाते हैं।" पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि वे अपनी ताकत को पहचानें और पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें।