मित्रों,
अहमदाबाद से आरंभ सद्भावना मिशन का 36वें उपवास के साथ अम्बाजी शक्तिपीठ में समापन हुआ।
निजी तौर पर मेरे लिए राज्य के सभी जिलों में एक-एक दिन का उपवास करने का अनुभव अद्भुत रहा।
चुनाव के वक्त मतपेटी द्वारा जनसमर्थन का हिसाब-किताब किया जाता है। लेकिन जनभावना की इस तीव्रता का कयास लगाने के लिए यह पर्याप्त नहीं है, ऐसा लगता है। सद्भावना मिशन में मेरे उपवास के दौरान जनभावना के सैलाब और सकारात्मक भाव की अभिव्यक्ति के दर्शन हुए। धमाकेदार चुनावी जीत के उत्कृष्ट पल में भी कभी भावनाओं का ऐसा सैलाब उमड़ता नहीं देखा जैसा मैनें सद्भावना मिशन में उपवास के दौरान महसूस किया।
जनता-जनार्दन ईश्वर का रूप है, ऐसा हम सुनते हैं और बोलते भी हैं। लेकिन समाजशक्ति के रूप में इसके दर्शन करने का सौभाग्य मुझे सद्भावना मिशन के माध्यम से मिला।
किसी भी अपेक्षा के बगैर, बूढ़े-बच्चे, गरीब-अमीर, शिक्षित-अशिक्षित... सभी लोग मानो उफनते सागर की तरह शक्ति और भावना का सैलाब बनकर दैवीय शक्ति का अनुभव करवा रहे थे।
मेरे सद्भावना मिशन के 36 दिनों के उपवास के बाद देश और दुनिया को इस बात की ओर ध्यान देना ही पड़ेगा कि गुजरात के तेज गति से हो रहे विकास के पीछे गुजरातियों की एकता, शांति और भाईचारे का वातावरण कितना महत्वपूर्ण है।
एक ओर जातिवाद और सांप्रदायिकता के जहर और वोट बैंक की राजनीति से देशवासी निराश हो गए हैं। फूट डालो और राज करो के खेल ने देश का कल्पनातीत नुकसान कर दिया है।
ऐसे में दूसरी ओर गुजरात ने शांति, एकता और भाईचारे द्वारा सद्भावना का मार्ग अपनाया है। वोट बैंक की राजनीति को तिलांजलि देकर विकास की राजनीति अपनायी है। फूट डालो राज करो के बजाय “सबका साथ-सबका विकास” मंत्र चरितार्थ किया है।
गुजरात का वर्तमान दशक सद्भावना और विकास की सफल प्रयोगशाला बना है। निराशा के गर्त में डूबे देशवासियों के लिए गुजरात के सफल प्रयोग ने एक नई आशा को जन्म दिया है।
सार्वजनिक जीवन में, खास तौर पर उत्तम में उत्तम अवसरों को भी राजनैतिक चश्मे से देखने के कारण उसमें व्याप्त शक्ति को समझना आम आदमी के लिए कठिन हो जाता है।
सद्भावना मिशन में अनगिनत घटनाओं की भरमार मेरे ह्रदय को स्पर्श कर गई है।
जनता के प्रेम को व्यक्त करने के लिए मेरे शब्द कम पड़ रहे हैं। लेकिन सद्भावना मिशन के दायरे और उसकी गहनता को समझने के लिए कुछ बातें आपको जरूर पसंद आएंगी।
17 से 19 सितंबर, 2011 के दौरान अहमदाबाद में सद्भावना मिशन उपवास में भारत के सभी राज्यों की उपस्थिति और अनेक राजनैतिक दलों की शुभकामनाएं एक राज्य के लिए कोई मामूली बात नहीं थी ।
- इस 36 उपवास के दौरान राज्य के 70-75 प्रतिशत जितने परिवारों के प्रतिनिधि किसी न किसी रूप में सद्भावना मिशन में भागीदार बने।
- 50 लाख से ज्यादा नागरिकों और 18 हजार जितने गांवों की मौजूदगी सद्भावना मिशन की विशालता और समाज स्वीकृति का प्रतिबिंब है।
- 15 लाख से ज्यादा लोगों के साथ हाथ मिलाना और प्रत्यक्ष मुलाकात, शायद सार्वजनिक जीवन में रिकार्ड बनाने वाली विरल घटना तो है ही साथ ही व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए जीवन का विरल ह्रदयस्पर्शी सुखद अनुभव है।
- उपवास की तपस्या का संकल्प मेरे अकेले का था। लेकिन जिले-जिलों में हजारों भाई-बहनों ने स्वेच्छा से उपवास का तप किया। डेढ़ लाख बहनों सहित साढ़े चार लाख नागरिकों ने सद्भावना के उपवास में शामिल होकर सद्भावना मिशन को नैतिक बल दिया।
- धार्मिक देवस्थानों की पदयात्रा हमारे संस्कार हैं लेकिन यात्राधामों से सैकड़ों पदयात्री सद्भावना मिशन में पहुंचे... एक लाख से ज्यादा नागरिक भाई-बहन, खास तौर पर युवा, पदयात्रा कर इसमें भागीदार बने।
- सुबह की गुलाबी ठंड में सद्भावना फेरी-प्रभात फेरी में हजारों गांव शामिल हुए। 16 लाख लोगों ने प्रभात फेरी में शामिल होकर सद्भावना की खुश्बू फैलाई।
- कुपोषण के खिलाफ समाजशक्ति की संवेदना ऐसी उजागर हुई कि 40 हजार जितने तिथि भोजन स्वेच्छा से ग्रामीणों ने दिए-42 लाख जितने गरीब बालकों को पौष्टिक आहार का पोषण मिला।
- दरिद्रनारायण की सेवा की भावना से उपवास के दौरान गांवों के लोगों ने छह लाख किलो जितना अनाज दान में दिया, जो गरीब परिवारों को वितरीत किया गया।
- 4 करोड़ रुपये की भारी धनराशि का दान बतौर चेक कन्या शिक्षा अभियान के लिए मिला।
- सैकड़ों नागरिकों ने समाज की भलाई के लिए अनेक नये संकल्प किए। युवक-युवतियों और नवदंपतियों ने दहेज नहीं लेने, भ्रूण हत्या नहीं करने और आंगनवाड़ी दत्तक लेने जैसे प्रेरक संकल्प किए।
- सद्भावना विषयक चित्र प्रतियोगिता, वक्तृत्व प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिताओं में हजारों की संख्याओं में लोग शामिल हुए। कुल मिलाकर, पौन दस लाख बालकों में सद्भावना विषयक विचारों की प्रेरणा जागी।
मित्रों,
सद्भावना मिशन को आंकड़ों की उपलब्धियों में आंकना मेरा मकसद नहीं है।
गांव-गांव में सद्भावना की खुश्बू और समाजशक्ति का साक्षात्कार हर किसी को छू गया है।
छह करोड़ गुजरातियों की भीतर की यह ऊर्जा ही सद्भावना की प्राण शक्ति है।
सद्भावना मिशन से देश और दुनिया को इसके दर्शन करवाने का मेरा प्रयास सफल हुआ, इसका मुझे संतोष है।
मेरे इस संकल्प में लाखों लोगों के आशीर्वाद, शुभकामनाएं मिलीं इससे मुझे जनता-जनार्दन की सेवा करने की नई शक्ति हासिल हुई है।
आपका