“आज 28 सितम्बर है। 3 साल पहले वह भी 28 सितम्बर की रात थी। मैं पूरी रात एक पल भी सोया नहीं था। हर पल मेरे फोन की घंटी कब बजेगी, इसी इंतजार में था। वह 28 सितम्बर की रात भारत के वीर जवानों के पराक्रम की स्वर्णिम गाथा लिखने वाली थी। 3 साल पहले मेरे देश के वीर जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक करके भारत की आन-बान और शान को दुनिया में ताकत के साथ प्रस्तुत किया था।मैं वीर जवानों के साहस को प्रणाम करता हूं।“
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये बातें शनिवार रात दिल्ली के पालम एयरपोर्ट के बाहर लोगों को संबोधित करते हुए कहीं। अमेरिका के सात दिवसीय सफल दौरे से वापस लौटने पर यहां उनके स्वागत में हजारों की तादाद में लोग उमड़ आए थे।
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में चुनाव जीतने के बाद भी वे अमेरिका के दौरे पर गए थे और जो फर्क महसूस किया है, वो यह है कि दुनिया की नजरों में भारत के प्रति मान-सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा,‘’भारत के प्रति जो आदर बढ़ा है, इसका एक प्रमुख कारण 130 करोड़ हिन्दुस्तानी हैं, जिन्होंने मजबूती के साथ सरकार बनाई है। लोकतंत्र की इस ताकत की दुनिया में बड़ी अहमियत है। इस ताकत का विराट रूप मैंने अमेरिका में देखा।‘’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ह्यूस्टन में हुए ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम से हर कोई अभिभूत था। उन्होंने कहा, “ ह्स्यूटन में हाउडी मोदी कार्यक्रम का भव्य होना बड़ी बात है। इतने कम समय में अमेरिका में रह रहे भारतीयों ने जो शक्ति प्रदर्शन किया, उसकी चर्चा सब कर रहे थे। कार्यक्रम में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट पार्टी के नेता मौजूद थे, साथ में राष्ट्रपति ट्रंप भी थे।
उनके मुंह से वाहवाही सुनना तो स्वाभाविक था लेकिन जब मैं न्यूयार्क पहुंचा तो वहां भी यूएन में हिस्सा लेने पहुंचे दुनिया के नेताओं के मुंह पर एक ही बात थी- हाउडी मोदी।"उन्होंने आगे कहा, ‘’पूरे विश्व में हिन्दुस्तानी कैसे प्रभाव पैदा कर सकते हैं, ये मैंने अपनी आंखों से देखा है। मैं यहां से अमेरिका में रहने वाले भारतीयों का धन्यवाद करता हूं। आज विश्व में भारत की आन-बान की चर्चा है। विश्व में भारत की स्वीकृति बढ़ी है। इसका श्रेय सभी भारतवासियों को जाता है।‘’
इस मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को शक्ति की उपासना के पावन पर्व नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दीं।
I want to thank you all for coming in large numbers. This has been a memorable welcome back home.
— PMO India (@PMOIndia) September 28, 2019
On this occasion, I bow to each and every Indian: PM @narendramodi interacts with citizens at Delhi Airport
After assuming office in 2014 I went to the @UN. I went to the UN even now. In these five years, I have seen a big change.
— PMO India (@PMOIndia) September 28, 2019
The respect for India, the enthusiasm towards India has increased significantly. This is due to the 130 crore Indians: PM @narendramodi
The programme in Houston, #HowdyModi was grand. The coming of @POTUS was special. There were Republicans and Democrats.
— PMO India (@PMOIndia) September 28, 2019
In addition to all this, what stands out is the manner in which the Indian community in USA, in Texas and in Houston showcased their presence: PM @narendramodi
Tomorrow onwards, the nation will mark the auspicious occasion of Navratri.
— PMO India (@PMOIndia) September 28, 2019
The atmosphere will be festive due to Durga Puja too. I wish my fellow Indians on these special occasions: PM @narendramodi