विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में ये चुनाव बहुत खास रहे हैं। अनुच्छेद 370 और 35 (A) हटाए जाने के बाद पहली बार ये चुनाव हुए और इनमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इससे लोगों का लोकतंत्र में भरोसा दिखा। मैं इसके लिए जम्मू-कश्मीर के हर व्यक्ति की सराहना करता हूं।"
उन्होंने क्षेत्र में भाजपा के प्रदर्शन पर गर्व व्यक्त किया और पार्टी को वोट देने वाले और उस पर भरोसा जताने वाले सभी लोगों का आभार जताया। उन्होंने लोगों को, जम्मू-कश्मीर के कल्याण के लिए काम करते रहने का भरोसा दिलाया और भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने विधानसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के शानदार प्रदर्शन की भी सराहना की।
These elections in Jammu and Kashmir have been very special. They were held for the first time after the removal of Articles 370 and 35(A) and witnessed a high turnout, thus showing the people’s belief in democracy. I compliment each and every person of Jammu and Kashmir for…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2024
I am proud of the BJP’s performance in Jammu and Kashmir. I thank all those who have voted for our Party and placed their trust in us. I assure the people that we will keep working for the welfare of Jammu and Kashmir. I also appreciate the industrious efforts of our Karyakartas.…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2024
I would like to compliment JKNC for their commendable performance in the Jammu and Kashmir Assembly elections. @JKNC_
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2024