प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह गर्व का क्षण है कि आईएनएस इंफाल को आज भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है।
रक्षा क्षेत्र में भारत की बढ़ती आत्मनिर्भरता का स्वागत करते हुए, प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
"हमारी नौसेना में आईएनएस इम्फाल का शामिल होना भारत के लिए गर्व का क्षण है और रक्षा क्षेत्र में भारत की बढ़ती आत्मनिर्भरता का प्रमाण है। यह हमारी नौसैनिक शक्ति और इंजीनियरिंग कौशल का एक आदर्श उदाहरण है। आत्मनिर्भरता की इस उपलब्धि में शामिल सभी लोगों को बधाई। आइए हम अपने समुद्रों को सुरक्षित रखते हुए और अपने देश को मजबूत करते हुए आगे बढ़ें।"
Proud moment for India as INS Imphal has been commissioned into our Navy, a testament to India's growing self-reliance in defence. It epitomises our naval excellence and engineering prowess. Compliments to everyone involved in this milestone for Aatmanirbharta. We shall keep… https://t.co/3cVgYZLHxq
— Narendra Modi (@narendramodi) December 26, 2023