प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव श्री पीके मिश्रा ने आईआईटी रुड़की द्वारा आयोजित पहले जय कृष्ण स्मृति व्याख्यान को संबोधित किया। व्याख्यान ‘कोविड-19 और भारत में आपदा जोखिम प्रबंधन का भविष्य’ विषय पर केंद्रित था।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, प्रधान सचिव ने कहा कि आपदा जोखिम प्रबंधन का दायरा बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इसके दायरे का विस्तार हुआ है और कई विषयों को इसमें मिलाया गया है एवं इसे अब केवल एक छोटे विशिष्ट क्षेत्र के रूप में नहीं देखा जाता है।
श्री मिश्रा ने भविष्य में उन कदमों के उठाने पर जोर दिया, जिनकी महामारी से उत्पन्न स्थितियों से निपटने के लिए जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 महामारी से हमने एक सबक सीखा है जिससे देश को आगे एक बेहतर भविष्य की योजना बनाने में मदद मिल सकती है।