जलवायु परिवर्तन पर पूछे गये प्रश्न पर प्रधानमंत्री जी का उत्तर: 

मैं समझता हूँ, चीन और अमेरिका जो जलवायु परिवर्तन के सम्बन्ध में जो समझौता हुआ है , उसका भारत पर कोई Pressure है क्या। भारत एक स्वतंत्र देश है उस पर न किसी देश का, न किसी व्यक्ति का Pressureकाम आता है। लेकिन Pressure है। Pressure इस बात का है, की हम भावी पीढ़ी को कैसी पृथ्वी देना चाहते हैं। Climate Change itself एक बहुत बड़ा Pressureहै। Global Warming itself एक बहुत बड़ा Pressure है। और जिसके भी दिल में भावी पीढ़ी के लिए चिंता है आने वाली पीढ़ियों के लिए चिंता है, उनका ये दायित्व बनता है कि वे आज इस Climate Change के सम्बन्ध में conscious बने। उन रीतियों नीतियों को अपनाये ताकि हम भावी पीढ़ी को एक अच्छी जिंदगी दे सकें , अच्छा Environment दे सकें , और मैं मानता हूँ ये Pressure हर देश मैं होना चाहिए हर सरकार पर होना चाहिए, हर व्यक्ति पर होना चाहिए। और उसी Pressure को हम समझ पाते हैं औ उसी को हम respond कर रहे हैं। 

संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति श्री बराक ओबामा के साथ उनकी निजी मित्रता पर पूछे गये प्रश्न पर प्रधानमंत्री जी का उत्तर: 

जहाँ तक बातों का सवाल है, परदे में रहने दें और हम बार बार इस प्रकार से क्यों मिलते हैं? ये सवाल बड़ा महत्वपूर्ण है, मैं इस क्षेत्र मैं नया हूँ, लेकिन अल्प समय के अनुभव से मैं कह सकता हूँ की दो देशो के साथ रिश्ते कागज पर कहाँ फुल स्टॉप है, कहाँ कोमा है, उसके आधार पर निर्धारित कम होते हैं। लीडरों के बीच खुलापन कितना है, एक दुसरे को जानने के अवसर कितने हैं, Chemistry कैसे match करती है, वो बहुत ज्यादा निर्भर करता है। और कैमरे से दूर अकेले मैं गप्प मारते हैं , तो हम एक दुसरे को बड़ी निकटता से जान सकते हैं। मेरे और बराक के बीच मैं वो दोस्ती बन गयी है , उस खुलेपन कारण हम आराम से फोन पर बात कर लेते हैं, हम आराम से गप्प मार लेते हैं हंसी मजाक कर लेते हैं। इस Chemistry ने मुझे और बराक को तो निकट लाया ही है , वाशिंगटन और दिल्ली को भी निकट लाया है , लेकिन अमेरिका की जनता और हिंदुस्तान की जनता को भी निकट लाया है और ये Personal Chemistry है। मैं समझता हूँ कि ये बहुत matter करती है। और ये पनपनी चाहिए , ऐसे ही अवसर पर पनपती है।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Cabinet approves minimum support price for Copra for the 2025 season

Media Coverage

Cabinet approves minimum support price for Copra for the 2025 season
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 21 दिसंबर 2024
December 21, 2024

Inclusive Progress: Bridging Development, Infrastructure, and Opportunity under the leadership of PM Modi