श्री नरेन्‍द्र मोदी ने हिमालयी पड़ोसी राष्‍ट्र नेपाल की यात्रा की। प्रधानमंत्री ने वहां नेपाल के कई नेताओं से मुलाकात की। नेपाल में संविधान सभा को संबोधित करते हुए उन्‍होंने दोनों देशों के संबंधों को आगे बढ़ाया।

आप इस यात्रा की कुछ तस्‍वीरें यहां देख सकते हैं:

Shri Modi being welcomed by PM Koirala at Kathmandu Airportप्रधानमंत्री कोइराला ने काठमांडू हवाई अड्डे पर श्री मोदी का स्‍वागत किया।

Shri Narendra Modi At Kathmandu Airport

Gifting a copy of 'Samvidhaan' - Making of the Constitution of India to the Chair of the Constituent Assembly of Nepal काठमांडू हवाई अड्डे पर श्री नरेन्‍द्र मोदी नेपाल की संविधान सभा के अध्‍यक्ष को संविधान की ए्क प्रति भेंट करते हुए।

Prime Minister Shri Narendra Modi met Pushpa Kamal Dahal Prachanda, Chairman UCPN(M). प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने यूसीपीएन(एम) के अध्‍यक्ष पुष्‍प कमल दहल से मुलाकात की

Shri Narendra Modi in conversation with Shri KP Oli, Chairman CPN-UML श्री नरेन्‍द्र मोदी सीपीएन-यूएमएल के अध्‍यक्ष श्री के पी ओली से बातचीत करते हुए। 

Prime Minister, Shri Narendra Modi among Madhesi leaders in Nepal. प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी नेपाल में मधेसी नेताओं के बीच 

Shri Modi meeting the Foreign Minister of Nepal श्री मोदी नेपाल के विदेश मंत्री से भेंट करते हुए 

Prime Minister in a meeting with Sushil Koirala and other delegates प्रधानमंत्री, सुशील कोइराला और अन्‍य प्रतिनिधियों के साथ बैठक में 

Shri Narendra Modi while addressing the Constituent Assembly of Nepal श्री नरेन्‍द्र मोदी नेपाल की संविधान सभा को संबोधित करते हुए 

Shri Modi at Pashupatinath Temple श्री मोदी पशुपतिनाथ मंदिर में 

Shri Modi met the President of Nepal, Shri Ram Baran Yadav श्री मोदी ने नेपाल के राष्‍ट्रपति श्री रामबरन यादव से मुलाकात की 

Shri Modi meets PM of Nepal, Sushil Koirala श्री मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला से मुलाकात की 

Shri Modi meeting people of Nepal श्री मोदी नेपाल की जनता से मिलते हुए।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Annual malaria cases at 2 mn in 2023, down 97% since 1947: Health ministry

Media Coverage

Annual malaria cases at 2 mn in 2023, down 97% since 1947: Health ministry
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने 45वें प्रगति संवाद की अध्यक्षता की
December 26, 2024
प्रधानमंत्री ने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की नौ प्रमुख परियोजनाओं की समीक्षा की
परियोजनाओं में देरी से न केवल लागत बढ़ती है, बल्कि जनता भी परियोजना के अपेक्षित लाभों से वंचित हो जाती है: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने परियोजनाओं के कार्यान्वयन के दौरान प्रभावित परिवारों के समय पर पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन के महत्व पर जोर दिया
प्रधानमंत्री ने ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ की समीक्षा की और राज्यों को चरणबद्ध तरीके से गांवों, कस्बों और शहरों के लिए संतृप्ति का दृष्टिकोण अपनाने का निर्देश दिया
प्रधानमंत्री ने उन शहरों में अनुभव साझा करने हेतु कार्यशालाएं आयोजित करने की सलाह दी जहां मेट्रो परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं या पाइपलाइन में हैं ताकि सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों एवं महत्वपूर्ण सीखों को समझा जा सके
प्रधानमंत्री ने बैंकिंग एवं बीमा क्षेत्र से संबंधित लोक शिकायतों की समीक्षा की और शिकायतों के निपटान की गुणवत्ता पर जोर दिया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रगति, जो केन्द्र एवं राज्य सरकारों को शामिल करते हुए सक्रिय शासन और समय पर कार्यान्वयन से संबंधित आईसीटी-आधारित बहु-स्तरीय प्लेटफॉर्म है, के 45वें संस्करण की बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में, आठ महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की गई, जिनमें शहरी परिवहन की छह मेट्रो परियोजनाएं और सड़क कनेक्टिविटी तथा थर्मल पावर से संबंधित एक-एक परियोजना शामिल है। विभिन्न राज्यों/केन्द्र-शासित प्रदेशों में फैली इन परियोजनाओं की संयुक्त लागत एक लाख करोड़ रुपये से अधिक है।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि केन्द्र और राज्य, दोनों स्तरों पर सभी सरकारी अधिकारियों को यह समझना चाहिए कि परियोजना में देरी से न केवल लागत बढ़ती है बल्कि जनता को भी अपेक्षित लाभ प्राप्त करने में बाधा आती है।

संवाद के दौरान, प्रधानमंत्री ने बैंकिंग एवं बीमा क्षेत्र से संबंधित लोक शिकायतों की भी समीक्षा की। प्रधानमंत्री ने जहां निपटान में लगने वाले समय में कमी लाने का उल्लेख किया, वहीं उन्होंने शिकायतों के निपटान की गुणवत्ता पर भी जोर दिया।

यह देखते हुए कि अधिक से अधिक शहरों में पसंदीदा सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों में से एक के रूप में मेट्रो परियोजनाओं की शुरुआत की जा रही है, प्रधानमंत्री ने उन शहरों के लिए अनुभव साझा करने हेतु कार्यशालाएं आयोजित करने की सलाह दी जहां ऐसी परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रहीं हैं या पाइपलाइन में हैं, ताकि सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों एवं अनुभवों से सीख ली जा सके।

समीक्षा के दौरान, प्रधानमंत्री ने परियोजनाओं के कार्यान्वयन के दौरान परियोजना से प्रभावित होने वाले परिवारों के समय पर पुनर्वास और पुनर्स्थापन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने नई जगह पर गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं प्रदान करके ऐसे परिवारों के लिए जीवनयापन में आसानी को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

प्रधानमंत्री ने ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ की भी समीक्षा की। उन्होंने एक गुणवत्तापूर्ण विक्रेता इकोसिस्टम विकसित करके राज्यों/केन्द्र-शासित प्रदेशों में रूफटॉप की स्थापना की क्षमता बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने मांग के सृजन से लेकर रूफटॉप सोलर के संचालन तक की प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने राज्यों को चरणबद्ध तरीके से गांवों, कस्बों और शहरों के लिए संतृप्ति का दृष्टिकोण अपनाने का निर्देश दिया।

प्रगति बैठकों के 45वें संस्करण तक, लगभग 19.12 लाख करोड़ रुपये की कुल लागत की 363 परियोजनाओं की समीक्षा की गई है।